ICC World Cup 2019, SA vs WI: वेस्टइंडीज पर हावी रहा है साउथ अफ्रीका, 61 में से जीते हैं इतने मैच

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 9, 2019 21:44 IST

Open in App

विश्व कप-2019 के 15वें मैच में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत वेस्टइंडीज से साउथैम्पटन में होगी। आंकड़ों पर नजर डालें, तो वनडे में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के खिलाफ हावी नजर आ रहा है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज ने 61 में से 44 मैच हारे हैं। 15 मुकाबलों में इस टीम को जीत, जबकि 1 मुकाबला टाई और 1 बेनतीजा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब साउथ अफ्रीका विश्व कप में लगातार तीन मैच हारा हो। इस टीम ने लगातार 3 वनडे मैच अगस्त 2008 में गंवाए थे। विश्व कप में हालांकि, अबतक यह दोनों टीमें कुल छह बार आमने-सामने हुई हैं। चार मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और दो मैचों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई।

प्रमुख खिलाड़यों के चोटिल होने, बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और लगातार तीन हार से परेशान साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा। दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली जीत की तलाश में जुटा है। 

कैरेबियाई टीम को हालांकि अगले मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाये रखने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। एक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी अनफिट हैं और उनका खेलना संदिग्ध है। ऐसे में स्टेन की जगह टीम में लिये गये ब्यूरॉन हेंडरिक्स गेंदबाजी आक्रमण को धार प्रदान करने के लिये अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बादल छाये रहने और यहां तक बारिश होने की संभावना है। दिन में अधिकतर समय अगर बादल छाये रहते हैं तो फिर तेज गेंदबाजों की भूमिका अहम हो जाएगी। 

टीमें इस प्रकार हैं : 

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस, निकोलस पूरण, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डर कॉटरेल, क्रिस गेल, शाई होप, एशले नर्स, केमार रोच, ओसाने थॉमस। 

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रॉसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, जेपी डुमिनी, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्यूरॉन हेंडरिक्स, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्सी।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमआईसीसीक्रिस गेलफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या