ICC World Cup 2019, SA vs BAN, Playing XI: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है प्लेइंग इलेवन में मौका

ICC World Cup 2019, South Africa vs Bangladesh, Match 5: दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, तो वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: June 2, 2019 07:10 IST

Open in App

विश्व कप-2019 में 2 जून को साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच लंदन में मुकाबला खेला जाना है। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर अपने अभियान को पटरी पर लाना चाहेगी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए यह टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला होगा, तो वहीं बांग्लादेश इस मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पिछले विश्व कप (2015) में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने वाले बांग्लादेश की कोशिश इस बार उससे आगे जाने की होगी। 

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिस मॉरिस, डेविड मिलर, तबरेज शम्सी और डेल स्टेन को बेंच पर बैठा सकता है। वहीं बांग्लादेश की टीम शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, लिटन दास और अबू जायद के बिना उतर सकती है।

संभावित प्लेइंग इलेवन:

साउथ अफ्रीका:क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रैसी वैन डेर डूसन, जेपी डुमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, आंदिले फेहुलकवायो, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर।

बांग्लादेश: तमीम इकबाल/मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रूबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमतमीम इकबालक्विंटन डी कॉक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या