ICC World Cup 2019: जानिए 19 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम है कहां, टॉप-5 बल्लेबाज, गेंदबाज

ICC World Cup 2019 Points Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 19 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम सबसे ऊपर बनी हुई है, जानिए बाकी टीमें हैं कहां

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 15, 2019 10:11 AM

Open in App

खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 44.4 ओवर में 212 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसके बाद जो रूट के नाबाद शतक (100*) की बदौलत जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 33.1 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर 213 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। 

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल में कौन सी है कहां

इंग्लैंड की टीम विंडीज के खिलाफ जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। न्यूजीलैंड की टीम अब भी पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे, भारत चौथे, श्रीलंका पांचवें, वेस्टइंडीज छठे, बांग्लादेश सातवें, पाकिस्तान आठवें, दक्षिण अफ्रीका नौवें और अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है।

ग्रुप चरण के बाद टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करेंगी और फिर सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में फाइनल खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2019 में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और राउंड रॉबिन लीग के आधार पर ग्रुप चरण में हर टीम एकदूसरे से मैच खेलेंगी।

ICC World Cup 2019: पॉइंट्स टेबल

टीम

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

अंक

नेट रन रेट

न्यूजीलैैंड430017+2.163
इंग्लैंड431006+1.550
ऑस्ट्रेलिया431016+0.570
भारत320015+0.530
श्रीलंका411024-1.517    
वेस्टइंडीज311013+2.054   
बांग्लादेश412013-0.714  
पाकिस्तान412013-1.796
दक्षिण अफ्रीका403011-0.952
अफगानिस्तान303000-1.493

ICC World Cup 2019: जानिए सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज

ICC World Cup 2019: टॉप-5 बल्लेबाज

1.जो रूट (इंग्लैंड)-279 रन2.शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)-260 रन3.डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)-255 रन4.जेसन रॉय (इंग्लैंड)-215 रन5.एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)-190 रन

ICC World Cup 2019: टॉप-5 गेंदबाज

1.मोहम्मद आमिर (पाकिस्तान)-10 विकेट2.पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट3.जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड)-9 विकेट4.मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)-9 विकेट5.लोकी फर्ग्युसन (न्यूजीलैंड)-8 विकेट

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या