CWC 2019: किवी कप्तान केन विलियम्सन ने खोला राज, बताया धीमी पिच पर खेलने से उनकी टीम को होगा क्या फायदा

Kane Williamson: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि ऐसी धीमी पिचों पर खेलने से उनकी टीम को होगा फायदा

By भाषा | Published: June 20, 2019 3:17 PM

Open in App

बर्मिंघम, 20 जून: आईसीसी विश्व कप की सबसे धीमी पिचों में से एक पर नाबाद शतक लगा कर न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को जीत दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन मानना ​​है कि यहां (धीमी पिच) खेलने के अनुभव से उनकी टीम को फायदा होगा।

दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट पर 241 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। कठिन पिच पर विलियम्सन कप्तानी पारी खेलते हुए 138 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे।

उन्होंने मार्टिन गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिये 60 और कोलिन डि ग्रांडहोम के साथ छठे विकेट के लिये 91 रन जोड़े। ग्रांडहोम ने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाये।

विलियम्सन ने कहा, ‘‘निचले-मध्य क्रम के साथ उस प्रकार की साझेदारी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हमारे लिए ऐसी स्थिति का अनुभव होना बहुत फायदेमंद होगा।’’

विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी पारियों को रैंकिंग देना पसंद नहीं करता हूं लेकिन हर बार जब मैं मैदान पर जाता हूं तो मेरी कोशिश टीम की जीत में योगदान देने की होती है। यह अच्छा था कि मैं इस पारी के जरिये ऐसा करने में सफल रहा।’’

मैच में दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सका लेकिन ग्रांडहोम इसका अपवाद रहे। विलियमसन ने कहा,‘‘ग्रांडहोम के साथ साझेदारी इसलिए अहम थी क्योंकि उससे मैच का रूख बदला। शायद उसने पिच से सामंजस्य बिठाने की जगह खुलकर खेलने को चुना जो उसके लिए सकारात्मक रहा।’’

टॅग्स :केन विलियमसनन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या