ICC World Cup 2019: पाकिस्तान के हाथों मिली हार, जो रूट बोले- घबराने की नहीं कोई जरूरत

ICC World Cup 2019: रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड को पराजय का सामना करना पड़ा । दूसरी ओर पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 हार का सिलसिला तोड़ा।

By भाषा | Updated: June 4, 2019 12:11 IST

Open in App

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन से मिली हार के बावजूद इंग्लैंड टीम को संयम रखने और नहीं घबराने की सलाह दी है। रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड को पराजय का सामना करना पड़ा । दूसरी ओर पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 हार का सिलसिला तोड़ा। रूट ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार वापसी करेगी। उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम बात यह है कि एक ईकाई के रूप में हमें घबराना नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन दूसरी टीमें भी अच्छा खेलने आई हैं। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर कार्डिफ में वापसी करेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस प्रारूप की खूबसूरती यही है कि शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी। हमें इसके लिये बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’’ टेस्ट कप्तान ने कहा ,‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एक ही गलती बार बार नहीं होने पाये । उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा नहीं होगा।’’

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या