CWC 2019: श्रीलंका की हार के बाद लसिथ मलिंगा ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से साझा किए 'गेंदबाजी के राज', वीडियो हुआ वायरल

Lasith Malinga: श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद मार्कस स्टोइनिस को दिए टिप्स, वीडियो हुआ वायरल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 28, 2019 16:22 IST

Open in App

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपने चौथे और संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। मलिंगा खिलाड़ी के साथ-साथ मेंटर की भूमिका भी बेहतरीन अंदाज में निभा रहे हैं। इसका नजारा सोमवार को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वॉर्म-अप मैच के दौरान दिखा। 

इस वॉर्म-अप मैच के बाद लसिथ मलिंगा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को गेंदबाजी के टिप्स देते नजर आए।  

क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मलिंगा स्टोइनिस को धीमी गेंद फेंकने की तकनीक बताते नजर आए। cricket.com.au द्वारा पोस्ट किए गए एक और वीडियो में मलिंगा से स्टोइनिस के साथ उनके सेशन के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया।

मलिंगा स्टोइनिस को तकनीक सिखाने वाला एक वीडियो देखते हुए अपनी हंसी नहीं रोक पाए और इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'स्टोइनिस ने मुझसे धीमी गेंद फेंकने के बारे में पूछा था। मैंने उनसे बात की और फिर जल्द ही ये वीडियो मुझे मिला।'ये पूछे जाने पर कि उन्होंने स्टोइनिस को क्या सिखाया था, मलिंगा ने कहा, 'छोटे फॉर्मेट्स में विविधता बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने उनसे आईपीएल में भी बात की थी, वह धीमी गेंद फेंकना सीखना चाहते थे कि मैं ये कैसे फेंकता हूं। मैं उनसे नीची रहने वाली धीमी गेंद फेंकने की उम्मीद करता हूं।'

सोशल मीडिया में फैंस ने विपक्षी खिलाड़ी को गेंदबाजी टिप्स सिखाने के लिए लसिथ मलिंगा की जमकर तारीफ की। 

सोमवार को खेले गए वॉर्म-अप मैच में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से शिकस्त मिली। 

मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 239 के स्कोर पर रोक दिया और इसके बाद उस्मान ख्वाजा की 105 गेंदों में 89 रन की पारी की मदद से मैच 5 विकेट से लिया।  

टॅग्स :लसिथ मलिंगाश्रीलंका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या