ENG vs NZ: जो रूट का इंग्लैंड की जीत में कमाल, बने ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अंग्रेज बल्लेबाज

Joe Root: न्यूजीलैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट में इंग्लैंड को मिली 119 रन से शानदार जीत में जो रूट ने एक नया इतिहास रच दिया है, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 04, 2019 11:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देजो रूट बने वर्ल्ड कप के एक संस्करण में 500 रन बनाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाजजो रूट ने इस वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 62.50 के औसत से अब तक 500 रन बनाए हैं

इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार (3 जुलाई) को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रन से हराते हुए 27 साल बाद वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 

इंग्लैंड ने इस मैच में जॉनी बेयरस्टो (106) के शतक और जेसन रॉय (60) के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 305/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।

जो रूट ने वर्ल्ड कप 2019 में 500 रन पूरे कर रचा इतिहास

जो रूट ने इस मैच में 24 रन की पारी खेलते हुए वर्ल्ड कप में अपने 500 रन पूरे करते हुए एक नया इतिहास रच दिया। जो रूट एक वर्ल्ड कप में 500 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह इस वर्ल्ड कप में 9 पारियों में 500 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में फिलहाल पांचवें नंबर पर हैं।

रूट इस वर्ल्ड कप में जोरदार फॉर्म में हैं और अब तक 9 पारियों में 62.50 के औसत से दो शतकों और तीन अर्धशतकों की मदद से 500 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड को 27 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचाने में भी रूट का अहम योगदान रहा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर के दौरान अचानक ही जो रूट की नाक से खून निकलने लगा, जिसके बाद मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा, और फिजियो की जांच के बाद रूट ने बिना किसी परेशानी के अपनी बैटिंग जारी रखी।

आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 28 वर्षीय जो रूट ने अब तक वनडे करियर में 141 मैचों में 51.32 के औसत से 5800 रन बनाए हैं, जिनमें 16 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं।  

टॅग्स :जो रूटइंग्लैंड क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या