वर्ल्ड कप 2019: 104 रन की करारी हार के बाद डु प्लेसिस का बयान, 'हम तीनों विभागों में इंग्लैंड से कमतर साबित हुए'

Faf du Plessis: वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 104 रन से करारी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने अपनी टीम को निराशाजनक बताया है

By भाषा | Updated: May 31, 2019 11:54 IST

Open in App

लंदन, 30 मई:  दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती मैच में मेजबान इंग्लैंड से मिली हार से निराश थे और उनका मानना है कि उनकी टीम सभी तीनों विभागों में पीछे रह गयी। डु प्लेसिस ने कहा, 'हम आज सभी तीनों विभागों में पिछड़ गये।' 

उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे लगा कि 300 रन का स्कोर अच्छा स्कोर था, हम कटर्स गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया।' इमरान ताहिर विश्व कप के उद्घाटन मैच में पहला ओवर गेंदबाजी करने वाले पहले स्पिनर भी बने। डुप्लेसिस ने इस बारे में कहा, 'ताहिर को पहले बुलाना रणनीति का हिस्सा था, वे तेज गेंदबाजों का अच्छी तरह सामना करते हैं और आज यह रणनीति कारगर भी रही। गेंदबाजी अच्छी थी, हमें विकेट मिलते रहे।' 

दक्षिण अफ्रीका को लक्ष्य का पीछा करते हुए साझेदारियों की कमी खली और डु प्लेसिस भी इससे सहमत थे। उन्होंने कहा, 'लक्ष्य का पीछा करते हुए हमें साझेदारियों की जरूरत थी और (हाशिम) अमला का बाहर होना, लय तोड़ने वाला था। वह अब ठीक है।' दक्षिण अफ्रीका के पास उनका स्टार गेंदबाज डेल स्टेन नहीं है। उन्होंने कहा, 'जब हमारे पास स्टेन आ जायेगा तो हमारी गेंदबाजी इकाई मजबूत हो जायेगी। हम ऑल राउंडर पर निर्भर नहीं हो सकते।'

टॅग्स :फाफ डु प्लेसिसआईसीसी वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या