Eng vs SL: श्रीलंका के खिलाफ मैच में ग्राउंड पर उतरते ही मोईन अली ने हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने 22वें इंग्लिश खिलाड़ी

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली के लिए खास है।

By सुमित राय | Updated: June 21, 2019 16:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ मैच में मोईन अली ने खास उपलब्धि हासिल की।मोईन अली इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेलने वाले 22वें खिलाड़ी बन गए हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 27वां मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोईन अली के लिए खास है। वो इंग्लैंड के लिए अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं। मोईन अली इंग्लैंड के लिए 100 वनडे खेलने वाले 22वें खिलाड़ी बन गए हैं।

मोईन अली के इस उपलब्धि हासिल करने पर फुटबॉल के दिग्गज स्टीवन गेरार्ड ने एक विशेष मैसेज भेजा और 100वें मैच के लिए बधाई दी। श्रीलंका के मैच से पहले मोईन अली को 100वें मैच से पहले एक खास कैप दी गई और स्टीवन गेरार्ड का वीडियो दिखाया गया।

मोईन अली ने फरवरी 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था और उसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए 2015 के विश्व कप टीम में जगह बनाई। मोईन अली ऑफ ब्रेक गेंदबाज है, जो लोअल मिडल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं।

टॅग्स :मोईन अलीआईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमश्रीलंका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या