ICC ने ब्रायन लारा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बनाया है 400 और 501 रन की पारियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Brian Lara Birthday: ब्रायन लारा के 51वें जन्मदिन पर आईसीसी ने 1996 वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में खेली गई शतकीय पारी का वीडियो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं,

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: May 2, 2020 13:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का जन्म 2 मई 1969 को त्रिनिदाद में हुआ थालारा ने 131 टेस्ट में 11953 रन, 299 वनडे में 10405 रन बनाए

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा शनिवार (2 मई) को अपना 51वें बर्थडे मना रहे हैं। इस महान बल्लेबाज को उनके जन्मदिन पर दुनिया भर से शुभकामनाएं मिल रही हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने लारा के बर्थडे पर उनकी 1996 के वर्ल्ड कप क्वॉर्टर फाइनल में खेली गई दमदार शतकीय पारी का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया।

आईसीसी ने लारा को खास अंदाज मे किया विश

आईसीसी ने लारा की पारी की वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आज लारा का बर्थडे है, ये शानदार पारी हम सबके लिए एक गिफ्ट है।  अर्काइव से, प्रिंस की 1996 वर्ल्ड कप की एक शानदार पारी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 111 रन ने वेस्टइंडीज को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया था।'

टीम इंडिया के स्टार ऑफ हरभजन सिंह ने भी लारा को उनके बर्थडे पर शुभकामनाएं दीं।

हरभजन ने कहा, 'इस खेल को खेलने वाले सबसे साहसी, आक्रामक, स्टाइलिश, बाएं हाथ के बल्लेबाज को हैपी बर्थडे। त्रिनिदाद के प्रिंस, ब्रायन लारा। खुशी है कि मैं क्रिकेट उस युग में खेला जब ये लेजेंड खेले और हमें प्रेरित किया।'

लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्ति स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। लारा ने ये कमाल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में 400 रन की नाबाद पारी खेलते हुए किया था।

लारा ने अपना टेस्ट डेब्यू 1990 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था और अपने देश के लिए 131 टेस्ट मैच खेले। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 34 शतकों, 48 अर्धशतकों की मदद से 11953 टेस्ट रन बनाए।

साथ ही लारा ने 1994 में 501 रन की पारी खेलते हुए हनीफ मोहम्मद की 499 की रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था

लारा ने साथ ही 299 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया और 19 शतकों की मदद से 17 साल लंबे करियर में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए।

टॅग्स :ब्रायन लाराआईसीसीहरभजन सिंहबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या