आईसीसी ने फैंस को सतर्क रहने का दिया निर्देश, कहा- वर्ल्ड कप के लिए नहीं किया जा रहा लॉटरी या प्रमोशन

30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आगामी पुरुष विश्व कप से जुड़ी कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।

By भाषा | Updated: March 1, 2019 09:18 IST

Open in App

दुबई, 1 मार्च। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने खेल के प्रशंसकों को संभावित घोटालों के खिलाफ चेतावनी जारी की और स्पष्ट किया कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होने वाले आगामी पुरुष विश्व कप से जुड़ी कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रमोशन नहीं किया जा रहा है।

आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘आईसीसी जोर देता है कि इस तरह की कोई प्रतियोगिता, लॉटरी या प्रोमोशन आईसीसी से या आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 से जुड़ा हुआ नहीं है और ईमेल के जरिए ब्रिटेन में किसी तरह से संपर्क किए जाने की रिपोर्ट यहां ‘एक्शन फ्रॉड ऑनलाइन’ पर या 0300 123 2040 पर फोन करके की जाए। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन से बाहर अगर संपर्क होता है तो इसकी रिपोर्ट इनक्वारीज@आईसीसी-क्रिकेट डॉट कॉम पर की जाए। आईसीसी या सीडब्ल्यूसी19 कभी भी ईमेल के जरिए आपसे इस तरह की गोपनीय सूचना नहीं पूछेगा।’’ 

संचालन संस्था ने कहा कि इस तरह के वैश्विक टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के घोटालों की घटनायें देखी जाती हैं।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या