ICC T20 World Cup 2022: 12 साल बाद चैंपियन, फाइनल में तेज गेंदबाज ने किया कमाल, प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज पर किया कब्जा

ICC T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां पाकिस्तान को पांच विकेट से शिकस्त देकर दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 13, 2022 18:33 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन पर रोका।इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया।इंग्लैंड के लिए हरफनमौला बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।

ICC T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीत लिया। 2010 में चैंपियन बनने के बाद 2022 में चैंपियन बन गया। बेन स्टोक्स ने कमाल की पारी खेली। जोस बटलर ने कप्तान के तौर पर पहला बड़ा टूर्नामेंट अपने नाम किया। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन ने धमाका कर दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन को टी20 विश्वकप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले करन को फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा।

इस साल के शुरू में चोट से वापसी करने वाले करन इंग्लैंड के लिए बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं और उन्होंने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल कर बड़े मैच में अपनी काबिलियत साबित की। करन को प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज घोषित किया गया। 

लेग स्पिनर आदिल राशिद भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसी जिसमें उन्होंने और करन ने मिलकर 25 डॉट गेंद डाली। राशिद ने अपने शानदार प्रयास से फिर दिखाया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल का इस्तेमाल नहीं कर किस तरह मौका गंवाया।

एमसीजी की पिच पर काफी उछाल और तेजी है लेकिन बटलर की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाजी जोड़ी (करन और राशिद) ने इसके विपरीत गेंदबाजी की , दोनों ने अपनी गेंदों की रफ्तार कम की। राशिद ने 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की जबकि करन ने 126 से 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिये रन जोड़ना मुश्किल हो गया।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसीजोस बटलरबाबर आजम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या