टी20 वर्ल्ड कप हो सकता है स्थगित, वसीम अकरम बोले- सही वक्त का इंतजार करे आईसीसी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 विश्व कप को लेकर 10 जून को फैसला लेने जा रही है...

By भाषा | Updated: June 5, 2020 13:56 IST

Open in App

पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम दर्शकों के बिना टी20 विश्व कप के पक्ष में नहीं हैं और उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये उचित समय का इंतजार करना चाहिये।

ऐसी अटकलें हैं कि कोरोना महामारी के कारण जारी यात्रा प्रतिबंधों के चलते ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 विश्व कप स्थगित किया जा सकता है। अकरम ने ‘द न्यूज’ से कहा, ‘‘निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता। दर्शकों के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप का मतलब है खचाखच भरे स्टेडियम। दुनियाभर से दर्शक अपनी टीमों के समर्थन के लिये आते हैं। यह सब माहौल की बात है और दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा।’’ 

अकरम ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिये। एक बार इस महामारी पर काबू आ जाये और यात्रा की पाबंदियां हट जाये तो विश्व कप अच्छे से होगा।’’ 

गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आयेगी। पसीने से वह बात नहीं आ पाती। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जायेगी। आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा।’’

टॅग्स :वसीम अकरमआईसीसीकोरोना वायरसआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या