ICC Ranking: टी20 में भारतीय टीम और सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार, पहले नंबर पर कायम

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी चरण से पहले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। भारत के 264 रेटिंग अंक हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2024 21:44 IST

Open in App
ठळक मुद्देपुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखाबल्लेबाजों में भारत के सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार हैवह पहले नंबर पर बने हुए हैं

ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी चरण से पहले पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय टी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा। भारत के 264 रेटिंग अंक हैं। दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज अपने खिलाड़ियों के टी20 विश्व कप से पहले शानदार फॉर्म में आने से चौथे स्थान पर पहुंच गयी। 2012 और 2016 चरण की विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका पर 3-0 की जीत से न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से आगे है। 

दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है। वहीं 2021 चैम्पियन आस्ट्रेलिया 257 अंक से दूसरे स्थान पर है, गत चैम्पियन इंग्लैंड 254 अंक से तीसरे और वेस्टइंडीज उससे दो अंक पीछे 252 अंक पर है। न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं। पाकिस्तान दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से आगे है। 

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने दो जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। ताजा अपडेट में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच श्रृंखला तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही श्रृंखला के मैच के नतीजों को भी जगह दी गयी। 

बल्लेबाजों में भारत के सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है। वह पहले नंबर पर बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट और तीसरे पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं। बाबर आजम चौथे और एडेन मार्करम पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।

बता दें कि भारत का टी20 विश्व कप अभियान 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित भिड़ंत 9 जून को होनी है। इसके बाद टीम अपने ग्रुप ए मैच पूरे करने के लिए 12 जून को टूर्नामेंट के सह-मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका और 15 जून को कनाडा से भिड़ेगी। 

टॅग्स :आईसीसी रैंकिंगSuryakumar Yadavभारतीय क्रिकेट टीमटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या