ICC का ऐतिहासिक फैसला, अपने सभी 104 सदस्य देशों को दिया टी20 इंटरनेशनल का दर्जा

ICC: आईसीसी ने अपने सभी 104 देशों को इंटरनेशनल टी20 का दर्जा दे दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 26, 2018 16:40 IST

Open in App

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को अपने सभी 104 सदस्य देशों को टी20 इंटरनेशनल टीमों का दर्जा दे दिया है। इन 104 सदस्य देशों की महिला और पुरुष टीमों, दोनों को ही टी20 इंटरनेशनल टीम का दर्जा दिया गया है।

आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कोलकाता में चल रही आईसीसी की बैठक में इस बात की पुष्टि की और कहा कि इस फॉर्मेट के लिए एक ग्लोबल रैंकिंग सिस्टम लॉन्च किया जाएगा। 

इस समय 18 देशों को टी20 इंटरनेशनल खेलने की मान्यता प्राप्त है-जिनमें 12 पूर्ण सदस्यों के अलावा स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, हॉन्गकॉन्ग, यूएई, ओमान और नेपाल की टीमें शामिल हैं। 

बॉल टैम्परिंग, स्लेजिंग के लिए मिलेगी सख्त सजा

वहीं आईसीसी ने इस बैठक में ये भी कहा गया कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान हुई बॉल टैम्परिंग और स्लेजिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगा।

डेव रिचर्डसन ने कहा, 'हम चाहते हैं कि बॉल टैम्परिंग, गाली-गलौज वाली भाषा, स्लेजिंग के लिए सख्त और भारी जुर्माना। हम इसके लिए दंड चाहते हैं। जुर्माना इसका जवाब नहीं साबित हो रहा है। क्रिकेट कमिटी इसके बारे में योजना के तैयार करेगी।'

2021 चैंपियंस ट्रॉफी की जगह होगा वर्ल्ड टी20

आईसीसी ने 2021 चैंपियंस ट्रॉफी की जगह 16 देशों की वर्ल्ड टी20 आयोजित करने का फैसला किया है। अपनी मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के टी20 फॉर्मेट में आयोजन को लेकर भारत ने शुरुआत में विरोध जताया था लेकिन बाद में उनसे सहमति जता दी।

2020 से IPL के लिए बन सकता है अलग विंडो

दुनिया भर में वैसे तो कई क्रिकेट लीग खेली जाती हैं। लेकिन IPL इनमें से सबसे बड़ी टी20 लीग है। IPL के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट के कार्यक्रम का उससे टकराव न हो इसके लिए 2020 से आईपीएल के लिए विंडो बना सकती है। 

टॅग्स :आईसीसीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या