ICC Champions Trophy: 9 मैच और 11 शतक?, यहां देखें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ICC Champions Trophy Centurions: भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दो स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम में टक्कर है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 28, 2025 14:30 IST

Open in App
ठळक मुद्देICC Champions Trophy Centurions: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई है। ICC Champions Trophy Centurions: अभी तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है।ICC Champions Trophy Centurions: भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

ICC Champions Trophy Centurions: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रनों की बारिश हो रही है। पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई है। अभी तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम बाहर हो गई है। भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दो स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम में टक्कर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस बार पुरस्कार राशि में पैसों की बारिश कर दी है। इस बीच देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बारिश हो रही है।

ICC Champions Trophy Centurions: शतकवीर खिलाड़ी की सूची और रन

1. बेन डकेटः 203

2. इब्राहिम जादरानः 194

3. जो रूटः 188

4. टॉम लैथमः 173

5. शुभमन गिलः 147

6. विराट कोहलीः 122

7. जोश इंग्लिसः 120

8. रचिन रवीन्द्रः 112

9. तौहीद हृदोयः 107

10. विल यंगः 107

11. रयान रिकेल्टनः 103

अभी तक 9 मैच में 11 शतक लग चुके हैं। इस दौरान 2 मैच बारिश के कारण रद्द भी किया गया है। इन 9 मैचों में 15 अर्धशतक लग चुके हैं। टीम इंडिया के मोहम्मद शमी और अफगानिस्तान के अज़मतुल्लाह उमरज़ई दो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5-5 विकेट निकाल चुके हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 2 मैच में 203 रन के साथ सबसे आगे है। भारत के उपकप्तान शुभमन गिल 2 मैच में 147 रन के साथ 5वें पायदान पर है।

भारतीय टीम हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और वह अपने सभी मैच दुबई में खेल रही है। पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में भाग ले रही आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 से 2017 तक प्रत्येक चार साल में किया गया लेकिन इसके बाद कोविड और इसकी प्रासंगिकता को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 हुई थी और इसका आयोजन तब प्रत्येक दो साल में किया जाता था। महिला चैंपियंस ट्रॉफी टी20 प्रारूप में 2027 में शुरू होगी।

टॅग्स :चैंपियंस ट्रॉफीआईसीसीदुबईपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डPCBटीम इंडियापाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या