ICC Champions Trophy 2025: आईसीसीचैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो गई है। 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला उद्घाटन मैच खेला गया। मेजबान पाकिस्तान को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान और दुबई में मैच खेला जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में रनों की बारिश हो रही है। आज तीसरा मैच खेला जा रहा है और अभी तक 5 शतक लग चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ी शतक कूटे तो दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी शतकीय प्रहार किए। तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के रयान रिकेलटन 103 रन बनाकर आउट हुए।
ICC Champions Trophy 2025: मैच नंबर-एक
सलामी बल्लेबाज विल यंग और कप्तान टॉम लैथम ने शानदार शतक पूरे किए। पाकिस्तान के खिलाफ यंग ने 113 गेंद में 107 रन बनाए, जबकि लैथम 118 रन पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर पांच विकेट पर 320 रन बनाए। मेजबान टीम 47. 2 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई। दो सप्ताह से कम समय में न्यूजीलैंड की पाकिस्तान पर यह तीसरी जीत है।
ICC Champions Trophy 2025: मैच नंबर-2
भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नाबाद 101 रन बनाए। परिस्थितियों के अनुकूल खेली गई संयमित शतकीय पारी की मदद से बांग्लादेश को 21 गेंद रहते छह विकेट से शिकस्त दी। गिल का यह आईसीसी टूर्नामेंट में पहला शतक है। उन्होंने अपने इस धीमे शतक के लिए 129 गेंद का सामना किया जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे। बांग्लादेश के लिए मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे तौहीद हृदय ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा। हृदय ने 100 रन के लिए 118 गेंद खेले और 6 चौके और 2 छक्के मारे। शमी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है।
शुभमन गिल इन दिनों एक दिवसीय क्रिकेट की ‘रन मशीन’ साबित हो रहे हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कहां खेला जा रहा है या विरोधी टीम कौन सी है । इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के बाद दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले मैच में उनके सामने चुनौती अलग थी। पिच धीमी थी और गेंदबाज लगातार बल्लेबाजों की कमियां तलाश रहे थे।
इसके बावजूद गिल ने आठवां वनडे शतक जड़ा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई । उन्होंने 125 गेंद में शतक पूरा किया जो उनका सबसे धीमा शतक है लेकिन शायद कैरियर का सबसे महत्वपूर्ण भी। बरसों से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के कैरियर के आखिरी दौर में गिल का फॉर्म भारतीय टीम के लिये अच्छा संकेत है।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैचों में भारत को उनसे इसी प्रदर्शन की जरूरत होगी । बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाये जिसमें तेज गेंदबाज तंजीम हसन को लगाया पूल शॉट शामिल है । स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान को भी उन्होंने सहजता से खेला और इस दौरान 52 गेंद में 30 रन ही बनाये लेकिन उस समय विकेट बचाकर खेलना ज्यादा जरूरी था।
गिल ने बाद में मेजबान प्रसारक से कहा ,‘यह मेरे करियर की सबसे संतोषजनक पारियों में से एक थी । मुझे अंत तक टिककर खेलना था और मैने वही कोशिश की।’ कप्तान रोहित ने भी कहा ,‘वह पिछले कुछ समय से शानदार बल्लेबाजी कर रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ भी उसने इस लय को जारी रखा। इसमें हैरान होने की जरूरत नहीं है। यह देखकर अच्छा लगा कि वह अंत तक टिका रहा।’