ICC Champions Trophy 2025: ग्रुप-ए से भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में?, 2-2 हार से पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपना टूटा, जानें ग्रुप-बी से कौन!

ICC Champions Trophy 2025: 2 मार्च को दोनों के बीच का खेल तय करेगा कि तालिका में शीर्ष पर कौन रहेगा। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 जीत के साथ पहले और दूसरे पायदान पर है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 25, 2025 17:24 IST2025-02-25T17:22:29+5:302025-02-25T17:24:20+5:30

ICC Champions Trophy 2025 live score India New Zealand in semi-finals from Group-A Pakistan Bangladesh dream broken 2-2 defeat know who will go semi final Group-B | ICC Champions Trophy 2025: ग्रुप-ए से भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में?, 2-2 हार से पाकिस्तान-बांग्लादेश का सपना टूटा, जानें ग्रुप-बी से कौन!

file photo

Highlightsग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के पास 4-4 अंक है। रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए मैच में उलटफेर हो गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। 2-2 जीत के साथ भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के पास 4-4 अंक है, लेकिन रन रेट के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम पहले स्थान पर है। 2 मार्च को दोनों के बीच का खेल तय करेगा कि तालिका में शीर्ष पर कौन रहेगा। ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया 1-1 जीत के साथ पहले और दूसरे पायदान पर है।

   

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में लगातार सर्वाधिक जीत वाली मेहमान टीम-

7 - भारत (2006-2008)

6 - श्रीलंका (1995-1997)

6* - न्यूज़ीलैंड (2023-2025)।

इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीम 1-1 हार के साथ तीसरे और चौथे पायदान पर है। पिछले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंटों में ऐसा बहुत कम हुआ है कि मेजबान पाकिस्तान बाहर हुआ है। बांग्लादेश की इस हार के साथ उसके अलावा मेजबान और गत चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि भारत ने अंतिम चार में प्रवेश किया।

ICC Champions Trophy 2025: 2025 में न्यूजीलैंड की वनडे जीत में POTM-

मैट हेनरी

रचिन रवीन्द्र

ग्लेन फिलिप्स

केन विलियमसन

विल ओ राउरके

टॉम लैथम

माइकल ब्रेसवेल

सात जीत, सात अलग-अलग खिलाड़ी।

    

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शतक-

145* - नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

118* - टॉम लैथम बनाम PAK, कराची, 2025

112 - रचिन रवींद्र बनाम बीएएन, रावलपिंडी, 2025

107 - विल यंग बनाम PAK, कराची, 2025

102* - क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000

100 - केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017।

पहले आठ संस्करणों में 24 मैचों में तीन, 2025 में दो मैचों में तीन शतक।

न्यूजीलैंड और भारत दोनों के समान दो-दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं। न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है।

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां-

163 - नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

136* - नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

135 - नाथन एस्टल और रोजर टूसे बनाम PAK, नैरोबी, 2000

129 - टॉम लैथम और रचिन रवींद्र बनाम बीएएन, रावलपिंडी, 2025

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में 12 शतकीय साझेदारियां की हैं, टॉम लैथम उनमें से तीन (इस पूरे संस्करण) में शामिल रहे हैं, जो नाथन एस्टल के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक साझेदारी है।

 

ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के चार विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र की 105 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 112 रन की पारी और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, तीन चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी से 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की।

रविंद्र ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (30) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। बांग्लादेश की टीम इससे पहले ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रेसवेल (26 रन देकर चार विकेट) और तेज गेंदबाज विलियम ओरोर्के (48 रन देकर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 236 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 110 गेंद में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 77 रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में टीम के विशेषज्ञ बल्लेबाजों के पास न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कोई जवाब नहीं था। सातवें नंबर के बल्लेबाज जाकिर अली ने अंत में 55 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के से 45 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 15 रन के स्कोर तक ही फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज विल यंग (00) और केन विलियमसन (05) के विकेट गंवा दिए। तास्किन अहमद (28 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर यंग को बोल्ड किया जो अंदर आती गेंद को पूरी तरह से चूक गए।

नाहिद राणा (43 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद अनुभवी विलियमसन को भी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच करा दिया। कॉनवे (30) और रविंद्र ने इसके बाद पारी को संभाला। रविंद्र ने तास्किन पर दो चौके मारे जबकि कॉनवे ने नाहिद की चार गेंद पर तीन चौके जड़े। दोनों ने 10 ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 54 रन तक पहुंचाया।

रविंद्र ने मेहदी हसन मिराज की गेंद पर दो रन के साथ 26वीं पारी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक हजार रन पूरे किए। न्यूजीलैंड हालांकि जब अपनी स्थिति मजबूत कर रहा था तब कॉनवे अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद को विकेटों पर खेल गए। रविंद्र ने 21वें ओवर में तास्किन पर चौके के साथ 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले ओवर में मेहदी हसन पर एक रन के साथ टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। लैथम ने इस बीच सतर्क होकर बल्लेबाजी की। उन्होंने एक और दो रन लेकर रविंद्र का अच्छा साथ निभाया।

उन्होंने रिषाद हुसैन पर एक रन से रविंद्र के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। रविंद्र ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ रन गति में इजाफा किया। रविंद्र 93 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नाहिद की गेंद पर मेहदी हसन ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया।

रविंद्र ने मेहदी हसन पर चौका और फिर नाहिद की गेंद पर एक रन के साथ 95 गेंद में शतक पूरा किया। न्यूजीलैंड को अंतिम 15 ओवर में जीत के लिए 60 रन की जरूरत थी। रविंद्र को इसके बाद एक और जीवनदान मिला जब 105 रन के निजी स्कोर पर मुस्ताफिजुर की गेंद पर मिड ऑन पर महमूदुल्लाह उनका कैच नहीं पकड़ पाए।

रविंद्र ने मुस्ताफिजुर के इसी ओवर में चौके और दो रन के साथ 38वें ओवर में टीम के रनों का दोहरा शतक पूरा किया। रविंद्र हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में रिषाद की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी परवेज हुसैन इमोन को कैच दे बैठे। लैथम ने रिषाद की गेंद पर रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

वह हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 21) ने हालांकि ब्रेसवेल (नाबाद 11) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद शंटो और तनजीद हसन (24) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई।

ब्रेसवेल ने तनजीद को मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। मेहदी हसन मिराज (13) ने आते ही कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधा छक्का जड़ा लेकिन ओरोर्के की गेंद को मिड ऑन पर सेंटनर के हाथों में खेल गए। विलियमसन ने इसके बाद ब्रेसवेल की गेंद पर तौहीद हृदय (07) का शानदार कैच लपका जबकि मुशफिकुर रहीम भी पांच गेंद में दो रन बनाने के बाद ब्रेसवेल का शिकार बने। मुशफिकुर ने स्लॉग स्वीप का प्रयास किया लेकिन उनके शॉट में वह ताकत नहीं थी और रचिन रविंद्र ने डीप मिडविकेट पर कैच लपका।

इस बीच कप्तान शंटो ने डीप स्क्वायर लेग पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया। महमूदुल्लाह (04) भी इसके बाद ब्रेसवेल की गेंद पर ओरोर्के को कैच दे बैठे जिससे बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन हो गया। बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इस बीच 21 ओवरों में 86 खाली गेंद खेली। ओरोर्के ने शंटो को ब्रेसवेल के हाथों कैच कराके न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया। जाकिर और रिषाद हुसैन (26) ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Open in app