IPL 2020, SRH vs KKR: सुपर ओवर में केकेआर ने जीता मुकाबला, हैदराबाद की छठी हार

IPL 2020, SRH vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए और...

By अमित कुमार | Updated: October 18, 2020 19:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर-हैदराबाद के बीच सीजन का 35वां मैच।केकेआर-हैदराबाद ने 20 ओवरों में बनाए 163 रन, सुपर ओवर में पहुंचा मैच।सुपर ओवर में कोलकाता ने दर्ज की जीत।

IPL 2020, SRH vs KKR: आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच सीजन का 35वां मैच खेला गया। ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां कोलकाता ने जीत दर्ज की। इसी के साथ हैदराबाद ने इस सीजन छठा मैच गंवा दिया।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 163 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद भी निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन ही बना सकी और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

केकेआर की खराब शुरुआत

पहले बैटिंग करते हुए राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 6 ओवरों में 48 रन बनाए। त्रिपाठी 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद शुभमन गिल (36) और नितीश राणा (29) ने संभाला। 

दिनेश कार्तिक-मोर्गन के दम पर केकेआर का सम्मानजनक स्कोर

केकेआर ने 105 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से दिनेश कार्तिक (नाबाद 29) ने कप्तान इयोन मोर्गन (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर केकेआर सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। विपक्षी टीम की ओर से टी नटराजन ने 2, जबकि विजय शंकर, राशिद खान और बासिल थंपी को 1-1 विकेट हाथ लगा।

हैदराबाद की शानदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करते हुए केन विलियम्सन और जॉनी बेयरस्टो के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। विलियम्सन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद प्रिय गर्ग (4) और बेयरस्टो (36) भी आउट हो गए। आलम ये रहा कि हैदराबाद ने 70 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था।

वॉर्नर की कप्तानी पारी, सुपर ओवर में पहुंचा मैच

हालांकि इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर ने 33 गेंदों में 5 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए, लेकिन मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। केकेआर की तरफ से लॉकी फर्ग्युसन को 3, जबकि चक्रवर्ती, मावी और कमिंस को 1-1 विकेट हाथ लगा।

सुपर ओवर में केकेआर ने जीता मुकाबला

सुपर ओवर में लॉकी फर्ग्युसन ने धारदार गेंदबाजी की और हैदराबाद तीन गेंदों में 2 विकेट गंवाकर महज 2 रन बना सका। ये टारगेट केकेआर के लिए बेहद आसान था और उसने 4 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।

प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता नाइट राइडर्स- राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इय़ोन मोर्गेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव।

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अब्दुल सदम, राशिद खान, बसलि थंपी, टी नटराजन और संदीप शर्मा।

टॅग्स :इयोन मोर्गनडेविड वॉर्नरदिनेश कार्तिकसनराइजर्स हैदराबादकोलकाता नाइट राइडर्सIPL 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या