टीम इंडिया के 'लंबू' गेंदबाज इशांत के जन्मदिन पर सचिन ने किया मजेदार ट्वीट, देखकर आयेगी हंसी

इशांत अपने करियर में अब तक 86 टेस्ट सहित 80 वनडे और 14 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं।

By विनीत कुमार | Updated: September 2, 2018 16:25 IST

Open in App

नई दिल्ली, 2 सितंबर: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और इस समय इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में व्यस्त इशांत शर्मा आज (2 सितंबर) अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। जारी टेस्ट सीरीज में अब तक 4 मैचों 15 विकेट ले चुके इशांत इस इंग्लैंड दौरे पर अब तक खासे सफल साबित हुए हैं।

बहरहाल, इशांत को जन्मदिन की बधाई देने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है। दिगग्ज सचिन तेंदुलकर से लेकर युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण ने भी उन्हें बर्थडे की बधाई दी। इसके अलावा इशांत के साथ इंग्लैंड में मौजूद हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और तमाम क्रिकेटरों ने भी इशांत को जन्मदिन की बधाई दी है। हालांकि, इन सबमें सबसे मजेदार ट्वीट मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने किया।

वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपने अंदाज में इशांत शर्मा को जन्मदिन की बधाई दी।

यही नहीं, आईसीसी और बीसीसीआई समेत इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स ने भी इशांत को जन्मदिन की बधाई दी।

इशांत अपने करियर में अब तक 86 टेस्ट सहित 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेल चुके हैं। इशांत के नाम 86 टेस्ट में 253 विकेट और वनडे में 115 विकेट हैं। टी20 में इशांत ने अब तक 8 विकेट झटके हैं। इशांत ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

टॅग्स :इशांत शर्माभारत vs इंग्लैंडसचिन तेंदुलकरहार्दिक पंड्यामोहम्मद शमीवीवीएस लक्ष्मणयुवराज सिंहबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या