हेनरिक क्लासेन के पहले इंटरनेशनल शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे में 74 रन से शानदार जीत दर्ज की।
क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के कुल 291/7 के स्कोर में अकेले ही 123 रन बनाए, इसके जवाब में एक समय ऑस्ट्रेलियाई अच्छी स्थिति में था, लेकिन अपने आखिरी 7 विकेट 43 रन पर गंवाते हुए वह 217 रन पर सिमट गया।
स्मिथ-लॉबुशेन की पारियों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया हारा
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और मार्नस लॉबुशेन ने दोनों ओपनरों एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के जल्दी आउट होने के बाद तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। वॉर्नर और फिंच दोनों को लुंगी एंगीडी ने आउट किया, जिन्होंने 30 रन देकर 3 विकेट झटके।
स्मिथ (76) और लॉबुशेन (41) केवल तीन बाउंड्री ही लगा सके क्योंकि धीमी पिच और बड़े आउटफील्ड पर रन बनाना मुश्किल हो गया था। जब इन दोनों ने रन गति बढ़ाने की कोशिश तो लॉबुशेन ऑफ स्पिनर केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर लपके गए।
स्मिथ ने इसके बाद पांचवें विकेट के लिए मिशेल मार्श के साथ 41 रन जोड़े लेकिन मार्श को एंगीडी ने बोल्ड कर दिया और तीन गेंद बाद ही स्मिथ भी एनरिक नोर्त्जे की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रन बनान आसान नहीं रहा और देखते ही देखते 174/5 से 217 रन पर पूरी टीम सिमट गई।
हेनरिक क्लासेन-मिलर की पारियों ने दिलाई दक्षिण अफ्रीका को जीत
वहीं इसके उलट दक्षिण अफ्रीका के लिए क्लासेन ने डेविड मिलर (62) के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रन की जोरदार साझेदारी की और ये जोड़ी 49वें ओवर में मिलर के आउट होने से ही टूटी।
क्लासेन ने 114 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 123 रन की नाबाद पारी खेली। क्लासेन और मिलर की पारियों की मदद से ही दक्षिण अफ्रीकी टीम 50 ओवर में 7 विकेट पर 291 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
तीन मैचों की सीरीज का दूरा वनडे बुधवार को ब्लोमफोंटेन में खेला जाएगा।