रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: February 6, 2021 21:09 IST

Open in App

नयी दिल्ली, छह फरवरी 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से शनिवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि35 लीड किसान प्रदर्शन

‘चक्का जाम’ आंदोलन का पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दिखा काफी असर, अन्य राज्यों में भी हुए प्रदर्शन

नयी दिल्ली/चंडीगढ़, केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसान संगठनों के तीन घंटे के ‘चक्का जाम’ के आह्वान पर शनिवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई प्रमुख सड़कों को प्रदर्शनकारी किसानों ने अवरूद्ध कर दिया। वहीं, अन्य राज्यों में भी छिटपुट प्रदर्शन हुए।

प्रादे82 किसान गाजीपुर टिकैत

नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दो अक्टूबर तक बैठे रहेंगे: राकेश टिकैत

गाजियाबाद (उप्र), किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी दो अक्टूबर तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहेंगे।

दि26 दिल्ली किसान लीड मेट्रो

चक्का जाम : दिल्ली में 10 मेट्रो स्टेशन बंद रहे, प्रदर्शन खत्म होने के बाद खोले गए

नयी दिल्ली, नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों द्वारा घोषित 'चक्का जाम' के दौरान शनिवार को मंडी हाउस और आटीओ समेत दिल्ली मेट्रो के 10 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद रहे और अपराह्न तीन बजे प्रदर्शन खत्म होने के बाद उन्हें खोल दिया गया।

प्रादे61 गुजरात मोदी दूसरीलीड न्यायपालिका

न्यायपालिका ने लोगों के अधिकारों की रक्षा करने के अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से पालन किया : मोदी

अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश की न्यायपालिका की सराहना करते हुए कहा कि उसने लोगों के अधिकार की रक्षा करने और निजी स्वतंत्रता को बरकरार रखने के अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा से निवर्हन किया है।

दि25 गृह मंत्रालय किसान इंटरनेट

दिल्ली की तीन सीमाओं पर स्थित विरोध स्थलों पर फिर से इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित

नयी दिल्ली, गृह मंत्रालय ने दिल्ली की सिंघू, गाजीपुर और टीकरी सीमाओं पर इंटरनेट सेवाओं को किसानों के ‘चक्का जाम’ आह्वान के मद्देनजर शनिवार की रात 12 बजे तक निलंबित करने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रादे41 भारत चीन लीड जयशंकर

चीन के साथ नौ दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है और आगे भी होती रहेगी: जयशंकर

अमरावती, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत और चीन की सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया को लेकर नौ दौर की वार्ता कर चुके हैं और भविष्य में भी ऐसी वार्ताएं जारी रहेंगी।

दि10 किसान कांग्रेस राहुल

देशहित में किसानों का सत्याग्रह, पूर्ण समर्थन: राहुल

नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान संगठनों की ओर से आहूत ‘चक्का जाम’ का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अन्नदाताओं का सत्याग्रह देश हित में है और तीनों कृषि कानून राष्ट्र के लिए घातक हैं।

प्रादे67 बंगाल नड्डा ममता

ममता ने अपने अहं के लिये बंगाल में प्रधानमंत्री किसान योजना को लागू नहीं होने दिया: नड्डा

मालदा (पश्चिम बंगाल), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अपने अहं को संतुष्ट करने के लिये राज्य के किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से वंचित करने का आरोप लगाया।

दि22 बघेल साक्षात्कार

बघेल ने किसानों के आंदोलन स्थल पर अवरोधकों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा

नयी दिल्ली, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ व्यवहार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि प्रदर्शन स्थलों के निकट कई स्तरों के अवरोधक लगाना और कीले ठोंकना ‘डाकुओं’ की उन पुरानी तरकीबों की तरह है जो वे डाका डालते समय गांवों के रास्तों को अवरुद्ध करने के लिए अपनाते थे।

प्रादे132 आंध्र चुनाव लीड मंत्री

आंध्र प्रदेश पंचायत चुनाव: निर्वाचन आयोग ने मंत्री को घर में “नजरबंद” रखने को कहा

अमरावती, आंध्र प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने एक दुर्लभ घटनाक्रम में शनिवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्य के मंत्री पी रामचंद्र रेड्डी 21 फरवरी तक अपने घर में ही “नजरबंद” रहें।

प्रादे68 मप्र रैगिंग सजा

मध्य प्रदेश में रैगिंग के मामले में चार छात्राओं को पांच साल की सजा

भोपाल, भोपाल के एक निजी कॉलेज में रैगिंग से तंग आकर एक छात्रा के खुदकुशी करने के मामले में अदालत ने चार छात्राओं को पांच साल की कैद और जुर्माने से दंडित किया है। यह संभवत: राज्य में रैगिंग के मामले में ऐसा पहला फैसला है।

प्रादे17 किसान सैरंडन

हॉलीवुड अभिनेत्री सुसान सैरंडन ने आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया

मुंबई, दिग्गज हॉलीवुड अभिनेत्री सूसन सैरंडन ने शनिवार को किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया है और कहा कि वह प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता से खड़ी हैं।

वि27 चीन अमेरिका वार्ता

अमेरिका ट्रंप प्रशासन की आक्रामक नीतियों की ‘‘गलतियों’’ को ठीक करें: चीन

बीजिंग, चीन ने बाइडन प्रशासन के साथ अपने पहले संपर्क में शनिवार को अमेरिका से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीजिंग के प्रति आक्रामक नीतियों की ‘‘गलतियों’’ को सुधारने के लिए कहा। साथ ही चीन ने कहा कि अमेरिका के साथ उसके संबंधों में ताइवान सबसे महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दा है।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले आए, कुल मामले 1,08,14,304 हुए

नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 11,713 नए मामले सामने आने से शनिवार को देशभर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,08,14,304 हो गए, जबकि 1,05,10,796 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.19 प्रतिशत हो गई है।

प्रादे97 गुजरात मोदी न्यायमूर्ति शाह

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री को ‘लोकप्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता’ बताया

अहमदाबाद, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एम. आर. शाह ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘हमारा सबसे लोकप्रिय, प्रिय, जीवंत और दूरदर्शी नेता’’ बताया।

अर्थ1 रतन टाटा सोशल मीडिया

रतन टाटा की अपील, सोशल मीडिया पर उनको भारत रत्न देने की मांग कर रहे लोग अपना अभियान रोकें

नयी दिल्ली, देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा ने सोशल मीडिया पर उनको भारत रत्न देने के मांग कर रहे लोगों से इस अभियान को बंद करने का आग्रह किया है। टाटा ने कहा है कि वह भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं और उन्हें देश की वृद्धि और समृद्धि में योगदान देने पर खुशी होगी।

वि25 म्यांमा लीड सोशल मीडिया

म्यांमा के सैन्य शासन ने तख्तापलट के बढ़ते विरोध के बीच इंटरनेट सेवा बंद की

यंगून, म्यांमा में आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार का तख्तापलट करने के खिलाफ बढ़ रहे विरोध के मद्देनजर शनिवार को सैन्य शासन ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी।

वि8 संरा म्यांमा

म्यांमा में तख्तापलट के कदम को वापस लेने के लिए दबाव बनाएगा संयुक्त राष्ट्र: गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने शुक्रवार को संकल्प लिया कि संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट करने और म्यांमा में हुए सैन्य तख्तापलट के कदमों को वापस लिये जाने का दबाव बनाने वाली परिस्थितियां पैदा करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।

खेल16 खेल लीड भारत

रूट के दोहरे शतक से इंग्लैंड ने लगाया रनों का अंबार

चेन्नई, कप्तान जो रूट के सौवें टेस्ट में दोहरे शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन अपना शिकंजा और मजबूती से कसते हुए शनिवार को आठ विकेट पर 555 रन बना लिये ।

अर्थ27 वित्त मंत्रालय राज्य

कारोबार सुगमता सुधारों के बाद चार राज्यों को 5,034 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज जुटाने की अनुमति

नयी दिल्ली, छह फरवरी वित्त मंत्रालय ने कारोबार सुगमता सुधारों को पूरा करने के बाद चार राज्यों...असम, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब को 5,034 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज जुटाने की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या