शोएब मलिक के बाद अब ये पाकिस्तानी क्रिकेटर बनने जा रहा भारत का दामाद

शामिया ने बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। वह पिछले तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 30, 2019 14:47 IST

Open in App

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली जल्द भारत के दामाद बनने जा रहे हैं। हसन अली का निकाह हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से तय हुआ है। हसन अली के पहले उनके हमवतन शोएब मलिक ने भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से साल 2010 में निकाह किया था।

शामिया ने बीटेक (ऐरोनेटिकल) की डिग्री ली है। वह पिछले तीन साल से एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर हैं। इससे पहले वह जेय एयरवेज में भी काम कर चुकी हैं। शामिया के पिता लियाकत अली के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व सांसद सरदार तुफैल उनके दादा के सगे भाई थे।

पाकिस्तान स्थित पंजाब प्रांत में रहने वाले हसन अली का निकाह 20 अगस्त को दुबई में तय किया गया है। इसके लिए शामिया का परिवार 17 तारीख को दुबई रवाना होने जा रहा है।

2 मार्च 1994 को जन्मे राइट आर्म मीडियम-फास्ट गेंदबाज हसन अली ने पाकिस्तान की ओर से अब तक 9 टेस्ट में 31 शिकार किए हैं। वहीं 53 वनडे मैचों में वह 82 विकेट ले चुके हैं। बात अगर टी20 अंतर्राष्ट्रीय की करें, तो हसन अली ने 30 मैचों में अब तक 35 शिकार किए हैं।

टॅग्स :पाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या