हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच लेकर स्मृति मंधाना को किया आउट, देखें वीडियो

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश लीग में भी अपना जलवा दिखा रही है।

By सुमित राय | Updated: December 21, 2018 17:02 IST

Open in App

भारतीय महिला टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला बिग बैश लीग में भी अपना जलवा दिखा रही है। हरमनप्रीत ने बिग बैश लीग के एक मैच में शानदार कैच लेकर अपने देश की खिलाड़ी स्मृति मंधाना को पवेलियन भेजने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही बटोर रही है।

स्मृति मंधाना ने होबर्ट हरीकेन्स की ओर से खेलते हुए सिडनी थंडर्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की और लय में नजर आ रही थी। मंधाना ने तेज रन बनाने के लिए हवाई शॉट खेलने का फैसला किया, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी को 29 पर ही रोक दिया।

हालांकि स्मृति मंधाना की 29 रनों की पारी बेकार गई और होबर्ट हरीकेन्स को सिडनी थंडर ने 6 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होबर्ट हरीकेन्स ने 9 विकेट गंवाकर 153 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे सिडनी थंडर ने 17.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

टॅग्स :बिग बैश लीगहरमनप्रीत कौरस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या