डबलिन, 29 जून: टीम इंडिया ने पहले टी20 में जोरदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को 76 रन से हरा दिया। रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की दमदार बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारतीय पारी की आखिरी गेंद का अंत हार्दिक पंड्या ने एक बेहतरीन छक्का जड़ते हुए शानदार अंदाज में किया।
पंड्या ने आखिरी ओवर में रोहित, कोहली और धोनी को आउट करने वाले पीटर चेज की आखिरी गेंद पर उनके सिर के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। पंड्या के इस छक्के की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई। इसकी वजह उनके धोनी के स्टाइल में खेला गया हेलिकॉप्टर था।
पंड्या ने जिस अंदाज में पारी की आखिरी गेंद पर हेलिकॉप्टर शॉट से छक्का जड़ा, उससे फैंस ने तुरंत ही उनके इस शॉट की तुलना एमएस धोनी से करनी शुरू कर दी। हालांकि पंड्या धोनी के इस फेवरिट शॉट को पूरी तरह खेल नहीं पाए थे और ऐसा लगा कि उन्होंने हाफ हेलिकॉप्टर शॉट लगाया। लेकिन इसके बावजूद गेंद बाउंड्री के बाहर चली गई।
पढ़ें: IND vs IRE: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की नजरें सूपड़ा साफ करने, आयरलैंड की वापसी पर
पंड्या के इस शॉट पर सोशल मीडिया में जमकर कमेंट्स आए और फैंस ने उनकी खूब तारीफ की।