बर्थडे स्पेशल: हरभजन ने लगातार दो शतक से जब मचाया धमाल, पढ़िए 'टर्बनेटर' से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

क्रिकेट की दुनिया में 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।

By विनीत कुमार | Updated: July 3, 2018 06:24 IST

Open in App

नई दिल्ली, 2 जुलाई: भारतीय क्रिकेट में 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर हरभजन सिंह आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरभजन का जन्म 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। क्रिकेट की दुनिया में अपनी छाप छोड़ चुके भज्जी ने 2015 में अभिनेत्री गीता बसरा से शादी और अब उनकी दो साल की एक बेटी भी है। केवल 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले हरभजन के नाम कई रिकॉर्ड्स हैं, पर आज हम आपको उनसे जुड़ी 10 सबसे दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं। 

हरभजन से जुड़ी 10 दिलचस्प बातें-

1. साल 2003 में अर्जुन अवॉर्ड और फिर 2009 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजे जा चुके हरभजन तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं जिनके नाम 400 से ज्यादा विकेट हैं।

2. साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद पंजाब सरकार ने उन्हें डेप्युटी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाने का ऑफर दिया था। हालांकि, तब हरभजन ने उस ऑफर पर कोई जवाब नहीं दिया था। इस ऑफर के करीब 11 साल बाद हरभजन ने आधिकारिक तौर पर पंजाब पुलिस के एसएसपी की कुर्सी संभाली।

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में टेस्ट सीरीज में हरभजन सिंह ने कुल 32 विकेट निकाले। इस सीरीज में वह बतौर भारतीय किसी टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने। हरभजन का उस सीरीज में प्रदर्शन कैसा था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया का कोई और गेंदबाज मैच में तीन विकेट से ज्यादा नहीं हासिल कर सका। 

4. हरभजन सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह पहले बल्लेबाज बनना चाहते थे। उनके पहले कोच चरणजीत सिंह भुल्लर ने उन्हें बैटिंग की ही ट्रेनिंग दी थी। हालांकि, बाद में वह स्पिन गेंदबाज के तौर पर उभरने लगे।

5. हरभजन पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आठवें नंबर पर बैटिंग करते हुए लगातार दो टेस्ट मैचों में सेचुरी लगाई। यह दोनों टेस्ट मैच 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेले गए थे। दिलचस्प ये भी है कि आज भी हरभजन के नाम टेस्ट में यही दो शतक हैं।

6. हरभजन सिंह के नाम टेस्ट में फिलहाल 417 विकेट हैं और वह कपिलदेव के रिकॉर्ड 434 विकेटों से केवल 18 कदम पीछे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले के नाम हैं। उन्होंने 132 मैचों में 619 विकेट झटके हैं।

7. हरभजन के नाम फिलहाल टी20 में 19 बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड है। वैसे, रोहित शर्मा ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में बिना खाता खोले आउट होते ही हरभजन के इस रिकॉर्ड की बराबरी की है।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में इस भारतीय गेंदबाज ने किया धमाल, एक ही पारी में झटके 10 विकेट

8. हरभजन अपने करियर में विवादों में भी आए। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंकीगेट प्रकरण और फिर आईपीएल में एस. श्रीसंत को थप्पड़ मारने का मामला सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा।

9. हरभजन सिंह को क्रिकेट में लाने का श्रेय उनके पिता को जाता है। उनके पिता का निधन 2000 में हो गया। उस समय तक हरभजन टीम इंडिया में एंट्री ले चुके थे। हरभजन अपने परिवार में अकेले भाई हैं और उनकी पांच बहनें हैं।

10. हरभजन टीम इंडिया के कुछ उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिनके नाम दो वर्ल्ड कप हैं। वह 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य हैं। 

यह भी पढ़ें- फर्जी डिग्री विवाद में फंसी स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर, छिन सकता पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद

टॅग्स :हरभजन सिंहटीम इंडियाभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या