Gujarat vs Kerala, Semi Final 2025: केरल के खिलाफ प्रियांक पांचाल ने बल्ले से प्रहार?, 200 गेंद में 117 नाबाद, गुजरात अभी  235 रन पीछे

Gujarat vs Kerala, Semi Final 2025: गुजरात के बल्लेबाजों ने मोटेरा की सपाट पिच पर जज्बा और इरादे दिखाए जहां ऐसा लग रहा था कि बेहद धीमी बल्लेबाजी करने वाले केरल ने 100 रन कम बनाए हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2025 19:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देGujarat vs Kerala, Semi Final 2025: केरल टीम 457 रन पर आउट हो गई।Gujarat vs Kerala, Semi Final 2025: मोहम्मद अजहरूद्दीन 341 गेंद पर 177 रन बनाकर नाबाद रहे।Gujarat vs Kerala, Semi Final 2025: एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे।

Gujarat vs Kerala, Semi Final 2025: अनुभवी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल की नाबाद 117 रन की पारी से पूर्व चैंपियन गुजरात ने बुधवार को यहां केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के तीसरे दिन पहली पारी में एक विकेट पर 222 रन बनाकर मेहमान टीम को ठोस जवाब दिया। मैच में दो दिन का खेल बाकी है और गुजरात की टीम अब सिर्फ 235 रन से पीछे है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। गुजरात के बल्लेबाजों ने मोटेरा की सपाट पिच पर जज्बा और इरादे दिखाए जहां ऐसा लग रहा था कि बेहद धीमी बल्लेबाजी करने वाले केरल ने 100 रन कम बनाए हैं।

केरल की टीम सुबह सात विकेट पर 418 रन से आगे खेलने उतरी तथा उसने 39 रन और जोड़कर अपने बाकी तीन विकेट भी गंवा दिया जिससे पूरी टीम 457 रन पर आउट हो गई। मोहम्मद अजहरूद्दीन 341 गेंद पर 177 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक छोर संभाले रखा जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे। कप्तान चिंतन गाजा (75 रन पर दो विकेट) ने आदित्य सरवटे (11) को बोल्ड करके गुजरात को दिन की पहली सफलता दिलाई। गाजा के 59वें मैच में उनका 200वां प्रथम श्रेणी शिकार बनने से पहले सरवटे अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन और जोड़ पाए।

तेजी से रन बनाने की जरूरत को भांपते हुए अजहरूद्दीन ने अर्जन नागवासवाला (81 रन पर तीन विकेट) पर चौका लगाकर केरल का स्कोर 450 के पार पहुंचाया। हालांकि दूसरे छोर पर निधीश एमडी और नेदुमनकुझी बेसिल के जल्दी-जल्दी आउट होने से केरल की पारी अंत हुआ। निधीश रन आउट हुए जबकि बेसिल को गजा ने बोल्ड किया।

इसके जवाब में गुजरात ने अपनी पारी की सकारात्मक शुरुआत की जब पांचाल और आर्य देसाई ने पहले विकेट के लिए 36.4 ओवर में 131 रन की ठोस साझेदारी की। आक्रामक लेकिन संयमित पारी खेलने वाले देसाई ने 118 गेंद पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वह बेसिल की बाहर जाती गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे।

पहली सफलता मिलने के बावजूद केरल के गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। अनुभवी पांचाल ने 155 गेंद पर अपना 29वां प्रथम श्रेणी शतक बनाया जो इस सत्र का उनका दूसरा शतक है। उन्होंने सरवटे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। पांचाल और मनन हिंगराजिया (नाबाद 30) दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी कर चुके हैं। हिंगराजिया ने 108 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे हैं। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीगुजरातकेरल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या