क्रिस गेल ने जीटी20 कनाडा ग्लोबल में शुक्रवार को 44 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम वैंकूवर नाइट्स को एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
इस हार के साथ ही एडमॉन्टन रॉयल्स का इस टूर्नामेंट में एक भी मैच न जीत पाने का सिलसिला जारी रहा जबकि वैंकूवर नाइट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
क्रिस गेल ने ठोके शादाब खान के एक ओवर में 4 छक्के
एडमॉन्टन से मिले 166 रन के लक्ष्य के जवाब में वैंकूवर की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज ने तोबैयस विजी (1) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आठवें ओवर में चैडविक वॉल्टन (17) के आउट होने पर वैंकूवर का स्कोर 58/2 हो गया।
लेकिन क्रिस गेल ने दूसरे छोर से आक्रामक बैटिंग जारी रखी और पारी के 13वें ओवर में शाबाद खान के एक ओवर में 4 छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन ठोक डाले।
लेकिन इसके बाद शोएब मलिक ने 34 और डेनियस सैम्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वैंकूवर को 16.3 ओवरों में ही 6 विकेट से आसान जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी एडमॉन्टन रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रन तक अपने 3 और 52 रन तक 5 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद बेन कटिंग ने 72 और मोहम्मद नवाज ने 40 रन की पारियां खेलीं और छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 130 तक पहुंचा दिया। इन दोनों की बदौलत ही एडमॉन्ट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।