GT vs CSK, IPL 2023 Final: आईपीएल के फाइनल मुकाबले में राशिद खान बना सकते हैं ये रिकॉर्ड, बस एक विकेट दूर

गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, वर्तमान में नंबर दो पर 27 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची है। 

By रुस्तम राणा | Updated: May 28, 2023 16:45 IST

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान 27 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची चहल के साथ नंबर एक पर हैं1 विकेट लेते ही वह चहल को पीछे छोड़ते हुए एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगेजीटी के स्टार स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के इस सीजन में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है

GT vs CSK, IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार आईपीएल का खिताब को जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं गुजरात टाइटंस के पास लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने का मौका होगा। मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।

जहां कप्तान एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम के पास अनुभव का भंडार है, तो वहीं कप्तान पांड्या के पास युवा जोश है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। तो वहीं गेंदबाजी मोहम्मद शमी और राशिद खान कमाल कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह मुकाबला धोनी के धुरंधरों के नाम रहेगा या फिर पांड्या ब्रिगेड इसे अपने नाम करेगी।  

वहीं इस बीच जीटी के हरफनमौला खिलाड़ी राशिद खान एक नए कीर्तिमान को रचने से मात्र एक विकेट दूर हैं। इस फाइनल मुकाबले में वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। जीटी के स्टार स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल के इस सीजन में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है, वर्तमान में नंबर दो पर 27 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची है। 

27 विकेटों के साथ, राशिद खान ने एक आईपीएल सीजन में एक स्पिनर द्वारा अधिकतम विकेटों के लिए युजवेंद्र चहल के साथ बराबरी की है। अगर राशिद खान एक और विकेट लेते हैं, तो वह चहल को पीछे छोड़ते हुए एक आईपीएल संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे।

संभावित टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (संभावित एकादश): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पथिराना

गुजरात टाइटंस (संभावित एकादश): शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोश लिटिल 

टॅग्स :आईपीएल 2023राशिद खानगुजरात टाइटन्सचेन्नई सुपर किंग्स
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या