सर डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर गूगल ने उनको ऐसे किया याद, डूडल बनाकर किया बर्थडे विश

Google Doodle Celebrates Sir Don Bradman Birthday: गूगल ने 27 अगस्त को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

By सुमित राय | Published: August 27, 2018 9:54 AM

Open in App

नई दिल्ली, 8 अगस्त। गूगल अपने होम पेज पर गूगल डूडल के जरिए स्पेशल डे को याद करता है। गूगल ने 27 अगस्त को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया में हुआ था। उन्होंने 30 नवंबर 1928 को टेस्ट क्रिकेटर में अपना डेब्यू किया था और 14 अगस्त 1948 को अपनी आखिरी पारी खेली थी।

99.94 का रहा सर डॉन ब्रैडमैन का औसत

सर डॉन ब्रैडमैन ने 14 अगस्त 1948 को अपनी आखिरी पारी खेली थी। आखिरी पारी में ब्रैडमैन शून्य पर बोल्ड हो गए थे और उनका टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी का औसत 99.94 रहा। डॉन ब्रैडमैन जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उनका बल्लेबाजी औसत 101.39 था और टेस्ट क्रिकेट में 100 का औसत बनाए रखने के लिए उनको सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी, लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए।

सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में खेले 52 टेस्ट मैचौं की 80 इनिंग्स में 10 बार नॉट आउट रहते हुए 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर में 3 तीसरा शतक और 12 बार दोहरा शतक लगाया था, जबकि उनका उच्चतम स्कोर 334 का रहा था। उन्होंने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 95.15 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 117 रन शतक और 69 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 452 रन था।

गूगल ने कैसे किया सर डॉन ब्रैडमैन को बर्थडे विश

गूगल ने अपने होमपेज पर गूगल डूडल में सर डॉन ब्रैडमैन की एक फोटो लगाई है, जिसके बैकग्राउंट में क्रिकेट की पिच है। फोटो पर कर्सर ले जाते ही वहां लिखा आता है डॉन ब्रैडमैन की 110वीं जयंती है। फोटो पर जब क्लिक करते हैं तो द डॉन से जुड़ी स्टोरीज का एक नया पेज खुल जाता है।

क्या है गूगल डूडल

गूगल अपने होम पेज पर एक लोगो लगाता है, जिसे गूगल डूडल कहा जाता है। गूगल नियमित तौर पर इसे बदलता रहता है। बता दें कि सर्च इंजन गूगल खास तरह का डूडल बनाकर देश-दुनिया की फेमस हस्तियों और मौकों को याद करता है। डूडल की शुरुआत 1998 में हुई थी। इसकी शुरुआत लैरी पेज और सर्जेई बर्निंग ने की थी, जब वह एक फेस्टिवल में जा रहे थे और इसे वह स्केच के जरिए लोगों को बताना चाहते थे। और इसी तरीके से डूडल की शुरूआत हुई।

टॅग्स :सर डॉन ब्रैडमैनबर्थडे स्पेशलगूगल डूडलगूगल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या