भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटरमण तमिलनाडु के मुख्य कोच बने

By भाषा | Updated: July 30, 2021 20:50 IST

Open in App

चेन्नई, 30 जुलाई भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर एम वेंकटरमण को आगामी घरेलू सत्र के लिए शुक्रवार को तमिलनाडु सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अपनी बैठक में यह नियुक्ति की।

भारत के लिए 80 के दशक में एक टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले 55 वर्षीय वेंकटरमण ने डी वासु की जगह ली है।

वेंकटरमण इससे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में कोचिंग से जुड़े रहे हैं।

सीएसी ने इसके साथ ही सीनियर चयन समिति की भी नियुक्ति की,  जिसके अध्यक्ष एस वासुदेवन है। इस समिति में के भरत कुमार, आर वेंकटेश, तनवीर जब्बार और टी आर अरासु अन्य सदस्य हैं।

इसके साथ ही आर रामकुमार को अंडर-23 टीम का कोच नियुक्त किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या