गुजरात के पूर्व डीजीपी बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख

By भाषा | Published: April 05, 2021 11:38 AM

Open in App

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस खंडवावाला भारतीय क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के नये प्रमुख होंगे जो अजित सिंह की जगह लेंगे ।

राजस्थान के पूर्व डीजीपी सिंह अप्रैल 2018 में पद पर काबिज हुए थे और उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो गया । उन्होंने पीटीआई को इसकी पुष्टि की कि वह अगले प्रमुख की मदद के लिये कुछ दिन काम जारी रखेंगे ।

वहीं 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी खंडवावाला को नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले इस पद पर नियुक्त किया गया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है । सुरक्षा मसलों पर मेरे अनुभव का फायदा मुझे इस काम में मिलेगा ।’’

वह दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे । उसके बाद दस साल से एस्सार समूह के सलाहकार हैं । वह केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे । वह बुधवार को चेन्नई जायेंगे । इससे पहले उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे भी देखा था ।

इस बार बीसीसीआई ने इस पद के लिये आवेदन नहीं बुलाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या