पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने संजय दत्त के लुक को किया कॉपी, '50 तोले' की सोने की चेन पहने आए नजर

प्रवीण कुमार ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा करने से पहले भारत के लिए 68 वनडे, 6 टेस्ट और 10 टी20 मैच खेला था।

By सुमित राय | Updated: October 14, 2019 08:24 IST

Open in App
ठळक मुद्देप्रवीण कुमार 50 तोले की सोने की चेन पहने दिख रहे हैं।फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो संजय दत्त के लुक में नजर आ रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के लुक में नजर आए हैं और अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है। फोटो में प्रवीण कुमार 50 तोले की सोने की चेन पहने दिख रहे हैं, जिस पर फैंस उन्हें बाबा और किंग बता रहे हैं।

प्रवीण कुमार ने फोटो के साथ संजय दत्त को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जब मैंने संजू बाबा को बहुत गंभीरता से लिया... ये देख मां 50 तोला..। बता दें कि यह डायलॉग साल 1999 में आई संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव' का है, जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ था।

प्रवीण कुमार ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा करने से पहले भारत के लिए 68 वनडे, 6 टेस्ट और 10 टी20 मैच खेला था। उन्होंने वनडे मैचों में 77 विकेट, टेस्ट में 27 विकेट और टी20 में 8 विकेट अपने नाम किया था।

साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर में खेले गए वनडे मैच से इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले प्रवीण कुमार ने 30 मार्च 2012 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

टॅग्स :प्रवीण कुमारसंजय दत्त

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या