चेन्नई सुपर किंग्स ने कैसे हर बार बनाई 'प्लेऑफ' में जगह, फाफ डुप्लेसिस ने कर दिया खुलासा

कोविड-19 के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया है लेकिन डुप्लेसिस को उम्मीद है कि...

By भाषा | Updated: April 19, 2020 20:54 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी का रणनीति बनाने में मदद करने के लिये अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को अपनी टीम में रखने की नीति चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की आईपीएल में सफलता का एक बड़ा कारण रहा है।

चेन्नई ने आईपीएल के 12 में से दस सत्र में हिस्सा लिया और वह हर बार प्लेऑफ में जरूर पहुंचा। डुप्लेसिस ने सीएसके की वेबसाइट से कहा, ‘‘सीएसके ने पिछले कुछ वर्षों में जो शानदार काम किया वह उसका अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को टीम में रखना था। जैसे ब्रैंडन मैकुलम, मैं, ड्वेन ब्रावो और निश्चित तौर पर धोनी और कुछ हद तक सुरेश रैना। वे ऐसे क्रिकेटर चाहते थे जो रणनीतिकार भी हों और इसका श्रेय धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग को जाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह से टीम में एक नहीं कई कप्तान थे। दिमाग से खेलने वाले क्रिकेटरों के रूप में उसके पास अपार अनुभव रहा और निश्चित तौर पर यह रणनीति कारगर साबित हुई।’’

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिये टाल दिया गया है लेकिन डुप्लेसिस को उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट साल में बाद में खेला जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल दुनिया भर के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिये सत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। मैं वास्तव में इस साल इसमें खेलने का इच्छुक हूं।’’

टॅग्स :एमएस धोनीफाफ डु प्लेसिसदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमचेन्नई सुपर किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या