इंग्लैंड के आठ विकेट पर 193 रन

By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:16 IST

Open in App

लंदन, छह सितंबर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चाय तक आठ विकेट पर 193 रन बनाए।

इंग्लैंड को जीत के लिए अब भी 175 रन जबकि भारत को दो विकेट की दरकार है।

चाय के समय क्रेग ओवरटन पांच रन बनाकर खेल रहे थे। सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (62) और रोरी बर्न्स (50) ने अर्धशतक जड़े।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या