ENG vs WI, 3rd Test, Day 5: स्टुअर्ट ब्रॉड का ऑलराउंडर प्रदर्शन, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती सीरीज

ENG vs WI, 3rd Test, Day 5: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 28, 2020 19:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देमैनचेस्टर में खेला गया तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच।वेस्टइंडीज को जीत के लिए मिला 399 रन का टारगेट।इंग्लैंड ने 269 रन से जीता मैच।

England vs West Indies, 3rd Test, Day 5: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने 269 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का टारगेट रखा था, जिसके जवाब में पांचवें और अंतिम दिन वेस्टइंडीज महज 129 रन पर ही सिमट गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने ताबड़तोड़ 62 रन भी बनाए।

पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 172 रन की लीड  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रोरी बर्न्स (57), ओली पोप (91), जोस बटलर (67) और स्टुअर्ट ब्रॉड (62) के दम पर 369 रन बनाए। इस दौरान ब्रॉड ने 33 गेंदों पर अर्धशतक जमाया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज महज 197 रन पर सिमट गई। ऐसे में इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 172 रन की लीड शेष रह गई।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दिया 399 रन का टारगेट   

दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत जबरदस्त रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिब्ली के बीच पहले विकेट के लिए 40.5 ओवर में 114 रन की साझेदारी हुई। सिब्ली 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान जो रूट (नाबाद 68) ने रोरी बर्न्स के साथ 103 गेंदों में ताबड़तोड़ 112 रन की साझेदारी की। 57.6 ओवर में बर्न्स 90 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ पारी को घोषित कर दिया गया। इंग्लैंड ने मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला।

बारिश भी वेस्टइंडीज को हार से नहीं बचा सकी

वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल बगैर खाता खोले चलते बने। इटके कुछ देर बाद ही कीमार रोच (4) भी आउट हो गए। चौथे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

पांचवें दिन जब खेल शुरू हुआ, तो इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार थी। बारिश बार-बार मैच में दखल देती रही, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड (36/4) और क्रिस वोक्स (50/5) के सामने वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और 37.1 ओवर में 129 रन पर आत्मसमर्पण कर दिया। मेहमान टीम के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। इसी के साथ इंग्लैंड ने सीरीज अपने नाम कर ली।

टीमें:

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकेम कॉर्नवाल, केमर रोच, शैनन गेब्रियल

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरजो रूटइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपजोस बटलरजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या