ENG vs WI, 2nd Test: पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए 207/3, सिब्ली -स्टोक्स के नाबाद अर्धशतक

England vs West Indies, 2nd Test, Live Updates: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का लाइव अपडेट्स और लाइव क्रिकेट स्कोर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 17, 2020 00:05 IST

Open in App

इंग्लैंड ने डोमिनिक सिब्ली और बेन स्टोक्स के दमदार अर्धशतकों की मदद से वेस्टइंडीज के खिलाफ गुरुवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन जोरदार वापसी की। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम का स्कोर एक समय 81/3 था और कप्तान जो रूट समेत टॉप-3 बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे।

लेकिन इसके बाद स्टोक्स और सिब्ली ने नाबाद अर्धशतक जड़े और चौथे विकेट की साझेदारी में 126 रन जोड़ते हुए दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 207 रन पर पहुंचा दिया। सिब्ली 86 और बेन स्टोक्स 59 रन पर नाबाद हैं।

सीरीज का साउथम्पटन में खेला गया पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है। 

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को झटका लगा जब उसने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए टीमों के लिए बनाए गए बायो सिक्योर वातावरण के प्रोटोकॉल को तोड़ने के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया और पांच दिनों के आइसोलेशन में भेज दिया। 

आर्चर ने नियमों के उल्लंघन के लिए मांगी माफी

अभी ये पता नहीं चल पाया है कि आर्चर द्वारा टीमों के लिए बनाए गए इस सुरक्षित 'बबल' के उल्लंघन की प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया गया है, लेकिन ईसीबी द्वारा जारी बयान में आर्चर ने अपने और साथी खिलाड़ियों की जिंदगियों को खतरे में डालने के लिए माफी मांगी है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (w), जेसन होल्डर (c), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजोफ्रा आर्चरजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या