इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच साउथम्पटन के एजेस बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली। मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 200 रन का टारगेट मिला, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।
पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज फ्लॉप
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 204 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जेसन होल्डर ने 6, जबकि शेनन गैब्रियल ने 4 विकेट झटके।
वेस्टइंडीज ने बनाई 114 रन की बढ़त
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली इनिंग में 318 रन बनाकर 114 रन की लीड बना ली। मेहमान टीम की ओर से क्रेग ब्रैथवेट ने 65, जबकि शेन डाउरिच ने 61 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4 शिकार किए।
शानदार शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका मेजबान
दूसरी पारी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डोमिनिक सिबले के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई। बर्न्स 5 बाउंड्री की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सिबले ने 50 रन टीम के खाते में जोड़े।
जैक क्रॉली-बेन स्टोक्स और के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई, जिसने इंग्लैंड को मजबूत लीड में ला दिया। कप्तान स्टोक्स (56) दूसरी पारी में लगातार अर्धशतक से चूक गए। यहां से इंग्लैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। हालांकि जोफ्रा आर्चर ने 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाए, लेकिन मेजबान टीम 313 रन से आगे नहीं बढ़ सकी। वेस्टइंडीज की ओर से शैनन गैब्रियल ने 5 शिकार किए।
वेस्टइंडीज को मिला 200 रन का लक्ष्य, 6 विकेट खोकर जीता मैच
जीत के लिए 200 रन के टारगेट का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। टीम की परेशानी तब बढ़ गई, जब सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को चोटिल होकर वापस लौटना पड़ा। आर्चर का यार्कर उनके पांव पर लगा, जिससे उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा।
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने लगातार दो ओवरों में क्रेग ब्रैथवेट (4) और शमर ब्रूक्स (9) को आउट कर वेस्टइंडीज को परेशानी में डाल दिया। आलम ये रहा कि टीम ने अपना तीसरा विकेट 27 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद रोस्टन चेज ने ब्लैकवुड के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को संभाल लिया।
चेज 37 रन बनाकर आउट हुए, तो ब्लैकवुड ने डाउरिच (20) के साथ अगले विकेट के लिए 68 रन जोड़े और टीम की जीत पक्की करवा दी। ब्लैकवुड खुद महज 5 रन से अपना शतक चूक गए। उन्होंने 154 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाए। उनके बाद कप्तान जेसन होल्डर ने नाबाद 14 रन खेली और टीम को 67.3 ओवरों में 4 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3, जबकि बेन स्टोक्स ने 2 शिकार किए।
टीमें:
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जरमाइन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गेब्रियल।
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबले, जो डेनली, जैक क्रॉली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।