ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका के सामने पस्त हुई डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम, 229 रनों की सबसे बड़ी हार

मुंबई में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लिश टीम की पारी 22 ओवर में 170/9 रन पर समाप्त हो गई। 

By रुस्तम राणा | Updated: October 21, 2023 20:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देइस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था जवाब में इंग्लिश टीम की पारी 22 ओवर में 170/9 रन पर समाप्त हो गईजिससे टीम को 229 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है

ICC Cricket World Cup 2023: क्रिकेट विश्वकप में गत चैंपियन इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका से शर्मनाक हार मिली। शनिवार को मुंबई में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, जवाब में इंग्लिश टीम की पारी 22 ओवर में 170/9 रन पर समाप्त हो गई, टीम की तरफ से चोटिल टॉप्ले बल्लेबाजी करने नहीं आए, जिससे टीम को 229 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की यह सबसे बड़ी हार है।

बड़े लक्ष्य को पाने के लिए वानखेड़े मैदान उतरी इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। ऊपरी बैटिंग ऑर्डर पूरी तरह से प्रोटीज गेंदबाजों के आगे धराशाई हो गया। टीम ने 100 रनों के अंदर ही अपने 7 विकेट को गंवा दिया। हालांकि पुछल्ले बल्लेबाज मार्क वुड (43 रन, 17 गेंद) और एटकिंसन (35 रन, 21 गेंद) ने जरूर बढ़िया बल्लेबाजी की। वुड ने अपनी विस्फोटक पारी में 5 छक्के लगाए। 

दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों के नाम सफलताएं रहीं। गेराल्ड कोटजी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उसके अलावा लुंगी एनगिडी और मार्को यान्सेन ने दो-दो विकेट झटके। जबकि रबाडा और महाराज एक विकेट लेने में कामयाब रहे।  

इससे पहले हेनरिच क्लासेन की आतिशी शतकीय पारी और मार्को यानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 77 गेंद में 151 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में यहां इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर है। 

क्लासेन ने अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान चार छक्के और 12 चौके जड़े। उन्होंने 67 गेंद में 109 रन बनाये। यानसेन ने 42 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन बनाये। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले रीजा हेंड्रिक्स (75 गेंद में 85 रन) और रासी वेन डर डुसेन (61 गेंद में 60 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इंग्लिश गेंदबाज टॉप्ले ने 3 विकेट लिए। वहीं एटकिंसन और आदिल रशीद को 2-2 विकेट मिले।  

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या