England vs Pakistan, T20 Series: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 अगस्त से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी20 टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में है। इस विस्फोटक बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह इस सीरीज में अपने अंतर्राष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक ठोक देगा। बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान की ओर से 38 टी20 मैच खेल चुके हैं।
टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके बाबर आजम
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बाबर आजम ने 5 पारियों के दौरान कुल 195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 52.70 के स्ट्राइक के साथ बल्लेबाजी की, जिसमें महज 23 बाउंड्री ही शुमार रही। बाबर आजम अब टी20 सीरीज में कप्तानी पारी खेलना चाहेंगे।
"मैंने पिछली गलतियों से सीखा है"
बाबर आजम ने कहा, "मैंने पिछली गलतियों से सीखा है। मैं हमेशा वैसा प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं जैसा कि मैं कर सकता हूं। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाना मेरा लक्ष्य है और ईमानदारी से कहूं तो मेरा लक्ष्य ये है कि मैं इसे इसी सीरीज में हासिल करूं।"
उन्होंने आगे कहा, "ये मेरे लिए निराश करने वाला रहा कि मैंने टेस्ट में अपनी दो पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया, लेकिन मैंने अपनी उन गलतियों से सीखा है। मैंने अपनी गलतियों पर काम किया है और टी20 सीरीज में मैं बेहतर प्रदर्शन कर पाऊंगा।"
बाबर आजम के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नजर
बाबर आजम 29 टेस्ट मैच की 53 पारियों में 5 शतक और 15 अर्धशतक की मदद से 2045 रन बना चुके हैं। वहीं 74 वनडे मैचों में दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 11 सेंचुरी और 15 फिफ्टी के दम पर 3359 रन बना चुका है। वहीं 38 T20I में बाबर ने 13 अर्धशतक की मदद से 1471 रन जुटाए हैं।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, टी20 शिड्यूल:
28 अगस्त - पहला मुकाबला, मैनचेस्टर30 अगस्त - दूसरा मुकाबला, मैनचेस्टर1 सितंबर - तीसरा मुकाबला, मैनचेस्टर