पाकिस्तान ने गुरुवार से साउथम्पटन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 126 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम 25 और मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश की वजह से करीब आधे दिन का खेल बर्बाद हुआ और केवल 45.4 ओवर ही फेंके जा सके।
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 6 रन के स्कोर पर गिर गया और शान मसूद 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरा विकेट 78 के स्कोर पर कप्तान अजहर अली (20) के रूप में गिरा।
बारिश की वजह से लंच के बाद के सत्र का ज्यादातर खेल धुल गया। पाकिस्तान ने टी तक 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए। खेल दोबारा शुरू होने पर पाकिस्तान ने तीन और विकेट गंवा दिए। 11 साल बाद वापसी कर रहे फवाद आलम बिना खाता खोले आउट रहो गए।
बीमार पिता को देखने न्यूजीलैंड गए बेन स्टोक्स, बाकी दो टेस्ट नहीं खेलेंगे
इंग्लैंड की टीम मैनचेस्टर टेस्ट एक दिन बाकी रहते ही जीत गई थी, जिसके बाद ये ऐलान किया गया था कि स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स अपने बीमार पिता को देखने न्यूजीलैंड जाने के लिए सीरीज के बाकी मैच नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए जैक क्रॉली को बुलाया है जो पिछले दो मैचों में नहीं खेले हैं जबकि स्टोक्स की चोट की समस्या की वजह से उसने एक अतिरिक्त गेंदबाज उतारा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट (c), ओली पोप, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, सैम क्यूरन, डोमिनिक बेस, स्टिअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (सी), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।