ENG vs PAK, 1st Test, Day 4: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले के चौथे दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है।
शान मसूद की जबरदस्त पारी, पाकिस्तान पहली पारी में 326/10
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शान मसूद ने 156 रन की पारी खेली। उनके अलावा बाबर आजम ने 69, जबकि शादाब खान ने 45 रन जुटाए, जिसके दम पर टीम ने 326 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर को 3-3 सफलता हाथ लगी।
इंग्लैंड पहली पारी में 219 रन पर ऑलआउट, पाकिस्तान के पास 107 रन की लीड
इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। टीम को 62 रन पर 4 झटके लग चुके थे। इसके बाद ओले पोप (62), जोस बटलर (38) और स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 29) ने टीम को किसी तरह 219 तक पहुंचाया। विपक्षी टीम की ओर से यासिर शाह को सर्वाधिक 4 सफलता हाथ लगी और पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान के पास 107 रन की लीड शेष रह गई।
दूसरी पारी में महज 46.4 ओवर ही खेल सका पाकिस्तान, इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत फिर से खराब रही। टीम ने 63 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद असद शफीक ने 29, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 27 रन बनाए। उनके अलावा यासिर शाह ने 24 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 33 रन टीम के खाते में जोड़े और पाकिस्तान महज 46.4 ओवरों में 169 रन पर सिमट गया।
इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को सर्वाधिक 3, जबकि क्रिस वोक्स और क्रिस वोक्स को 2-2 विकेट हाथ लगे।
खराब शुरुआत के बावजूद बटलर-वोक्स ने इंग्लैंड को जिताया मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को रोरी बर्न्स (10) के रूप में जल्द पहला झटका लगा। इसके बाद डोमिनिक सिब्ली और कप्तानी जोस बटलर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई।
सिब्ली 36, जबकि जो रूट 42 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद बेन स्टोक्स (9) और ओली पोप (7) भी पवेलियन लौट गए। आलम ये रहा कि इंग्लैंड ने 117 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।
यहां से जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से उबारते हुए जीत की दहलीज पर ला दिया। जोस बटलर 8 बाउंड्री की मदद से 75 रन बनाकर आउट हुए। यहां से क्रिस वोक्स (84) ने नाबाद रहकर इंग्लैंड को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 13 अगस्त से शुरू होगा।
टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।