England vs New Zealand, 2nd T20I 2023: वनडे विश्व कप के लिए टीम में नहीं रखा, दो मैच में कीवी गेंदबाज पर टूट पड़े ब्रूक, 63 गेंद और 110 रन, इंग्लैंड की बढ़त 2-0 की

England vs New Zealand, 2nd T20I 2023: पहले मैच में ब्रूक ने 27 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए थे। दूसरे मैच में ब्रूक ने 36 गेंद में 67 रन की बेजोड़ पारी खेली। इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 2, 2023 14:16 IST

Open in App
ठळक मुद्देहैरी ब्रूक ने कीवी बॉलर के होश ठिकाने लगा दिए है। दो मैच में 63 गेंद खेलकर 110 रन बना चुके हैं। इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 95 रन से करारी शिकस्त दी। 131 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 198 रन बनाए।

England vs New Zealand, 2nd T20I 2023: इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को टीम में नहीं रखा गया, लेकिन उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं

ब्रूक ने कीवी बॉलर के होश ठिकाने लगा दिए है। दो मैच में 63 गेंद खेलकर 110 रन बना चुके हैं। पहले मैच में ब्रूक ने 27 गेंद में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन बनाए थे। दूसरे मैच में ब्रूक ने 36 गेंद में 67 रन की बेजोड़ पारी खेली। इंग्लैंड सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है। 

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के अर्थशतकों के बाद गस एटकिंसन के अपने पदार्पण मैच में चार विकेट की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 95 रन से करारी शिकस्त दी।

बेयरस्टो ने 60 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए जबकि ब्रूक ने 36 गेंदों पर 67 रन की तूफानी पारी खेलकर विश्वकप की टीम में जगह बनाने के लिए अपना मजबूत दावा पेश किया। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 198 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 13.5 ओवर में 103 रन पर आउट हो गई। इस तरह से इंग्लैंड ने चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली। इंग्लैंड ने डरहम में खेले गए पहले मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिनमें से टिम सीफर्ट ने सर्वाधिक 39 रन बनाए।

इंग्लैंड की तरफ से अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज एटकिंसन ने 20 रन देकर चार विकेट लिए जबकि स्पिनर आदिल राशिद ने 18 रन देकर दो विकेट हासिल किए। तीसरा मैच रविवार को एजबेस्टन में खेला जाएगा।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या