ENG vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स को उम्मीद, पहले टेस्ट में बेन स्टोक्स पर हावी रहेगा ये गेंदबाज

ENG vs WI: फिल सिमन्स ने कहा कि स्टोक्स का कप्तान के रूप में कम अनुभव कोई मसला नहीं है क्योंकि उन्हें सलाह देने के लिये जेम्स एंडरसन और क्रिस ब्रॉड रहेंगे...

By भाषा | Updated: July 7, 2020 15:20 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स का मानना है कि पहले टेस्ट मैच में दो ऑलराउंडर कप्तानों के बीच भी जंग देखने को मिलेगी और उन्हें उम्मीद है कि इसमें उनका कप्तान जैसन होल्डर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से अव्वल साबित होगा।

होल्डर और स्टोक्स दोनों शीर्ष स्तर के ऑलराउंडर हैं और वे अपनी टीमों की अगुवाई करेंगे। स्टोक्स नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम का नेतृत्व करेंगे जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को एजिस बॉउल में शुरू होगा। सिमन्स ने पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह दो आलराउंडरों के बीच का मुकाबला बनने जा रहा है और उम्मीद है कि इस पहले टेस्ट मैच में बेन पर हावी होने के लिये जैसन अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन ऐसा खिलाड़ी है जो आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसका गवाह है इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम उन्हें जल्दी आउट कर दें क्योंकि उन्हें टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करना भाता है।’’

सिमन्स ने कहा, ‘‘आप फायदे की स्थिति का किस तरह से उपयोग करते हैं इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। रूट टीम में नहीं है लेकिन कुछ युवा खिलाड़ी इस मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। कई बार ऐसे खिलाड़ी मुसीबत बन जाते हैं, जिनके बारे में आप कम जानते हो इसलिए आप यदि इसे लाभ की स्थिति मानते हैं तो आपको बेहद सतर्क रहना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बेन ने इससे पहले कप्तानी नहीं की है लेकिन उनकी टीम सफल है और इससे मदद मिलती है। उन्हें जिम्मी और ब्राड जैसे अनुभवी साथियों का साथ मिलेगा। इसे फायदे के तौर पर नहीं देखा जा सकता है।’’

टॅग्स :वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजेसन होल्डरबेन स्टोक्सइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या