ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: इस खिलाड़ी ने अकेले गत चैंपियन को दी मात, इंग्लैंड कप्तान जोस बटलर ने कहा-पॉवर हिटिंग से अंग्रेज बॉलर बेदम

ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा। इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 156 रन ही बना पाई।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2024 12:48 IST

Open in App
ठळक मुद्देबल्लेबाजी की उससे वास्तव में हम पर दबाव आ गया था।शानदार शॉट खेले और हम उसकी बराबरी नहीं कर पाए।वेस्टइंडीज में काफी टी20 क्रिकेट खेली है और यह रन बनाने का सबसे शानदार मौका था।

ENG vs SA T20 World Cup 2024 Super-8: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप के सुपर आठ मैच में उनके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक की तरह आक्रामकता नहीं दिखा पाए जिनकी पारी ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। डिकॉक ने 38 गेंद पर 65 रन बनाए जिससे दक्षिण अफ्रीका छह विकेट पर 163 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 156 रन ही बना पाई। बटलर ने कहा,‘‘जिस तरह से डिकॉक ने बल्लेबाजी की उससे वास्तव में हम पर दबाव आ गया था।

उसने कुछ शानदार शॉट खेले और हम उसकी बराबरी नहीं कर पाए। मेरा मानना है कि उसकी पारी ने मैच में अंतर पैदा किया।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिए पावर प्ले में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल काम रहा क्योंकि डिकॉक ने जोखिम उठा कर कुछ बेहतरीन शॉट खेले। जैसा कि मैंने कहा मुझे लगता है कि पावर प्ले के प्रदर्शन ने मैच में अंतर पैदा किया।’’

डिकॉक ने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने का उन्हें फायदा मिला क्योंकि वह यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह से जानते थे। पावर प्ले में 20 गेंद पर 49 रन बनाने वाले डिकॉक ने कहा,‘‘मैंने वेस्टइंडीज में काफी टी20 क्रिकेट खेली है और यह रन बनाने का सबसे शानदार मौका था।

मुझे नहीं पता कि अन्य खिलाड़ी जानते हैं या नहीं लेकिन मुझे यहां की परिस्थितियों के बारे में पता था।’’ उन्होंने कहा,‘‘मैं कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलता रहा हूं और आज का विकेट भी बहुत अच्छा था। हम जानते थे कि इस विकेट पर 160 से लेकर 170 रन का स्कोर जीत के लिए पर्याप्त हो सकता है।’’

इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण में इंग्लैंड के खिलाफ 38 गेंद में 65 रन की आतिशी पारी खेल कर दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम योगदान देने वाले अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने कहा कि वह पिछले मैच से मिली आत्मविश्वास को इस मुकाबले में जारी रखना चाहते थे।

डिकॉक की पारी से दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 163 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को छह विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। अमेरिका के खिलाफ पिछले मैच में 74 रन बनाने वाले डिकॉक ने इंग्लैंड के खिलाफ चार चौके और चार छक्के जड़े। वह मैन ऑफ द मैच चुने गये। डिकॉक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘ यह (पिच) निश्चित रूप से रात के मैचों जैसा नहीं था।

रात के मैच की तुलना में यह पूरी तरह से एक अलग सतह की तरह है। शुरुआती ओवरों में पिच से अतिरिक्त उछाल मिल रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं पिछले मैच में मिले आत्मविश्वास को जारी रखना चाहता था। मैं इस मैच को हालांकि एक नये और अलग मैच के तौर पर ही ले रहा था। ’’

डिकॉक ने हालांकि मैच जीतने का श्रेय टीम के गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी कर मैच पर अपना नियंत्रण बनाया। इस पिच पर 160 के आस-पास के लक्ष्य का बचाव करना शानदार प्रयास है।’’

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमइंग्लैंडजोस बटलरक्विंटन डी कॉकइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या