ENG vs PAK, 1st Test: जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने 118 मैचों में झटके 902 विकेट, दूसरे पायदान पर कब्जा

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को इस मैच को जीत के लिए मैच की चौथी पारी 277 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 8, 2020 17:34 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच।पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य दिया।जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने झटके कुल 7 विकेट।

पाकिस्तान ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में महज 46.4 ओवरों में सिमट गई, जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड का अहम योगदान रहा।

स्टुअर्ट ब्रॉड-जेम्स एंडरसन ने झटके 7 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड ने पहली पारी में 54 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी इनिंग में उन्होंने 37 रन देकर 3 शिकार किए। वहीं दूसरी तरह उनके जोड़ीदार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पहली पारी में 1 विकेट हाथ लगा।

मुरलीधरन-चामिंडा वास की जोड़ी को पछाड़ा

इस मैच में जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी को कुल 7 शिकार हाथ लगे। इसके साथ ही उन्होंने मुथैया मुरलीधरन-चामिंडा वास की जोड़ी को पछाड़कर सर्वाधिक विकेट (टेस्ट में गेंदबाजों की जोड़ी द्वारा) के मामले में दूसरा पायदान कब्जा लिया। इस जोड़ी ने अब तक 118 टेस्ट एक साथ खेले हैं।

शेन वॉर्न - ग्लेन मैक्ग्रा की जोड़ी ने टेस्ट में 1001 विकेट झटके हैं।

गेंदबाजों की जोड़ी द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक विकेट:

1001 शेन वॉर्न - ग्लेन मैक्ग्रा (104 टेस्ट)902 जेम्स एंडरसन - स्टुअर्ट ब्रॉड  (118)895 मुथैया मुरलीधरन - चामिंडा वास (95)762 कर्टली एम्ब्रोस - कर्टनी वॉल्श (95)

स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट में 500 शिकार कर चुके हैं।

जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक टेस्ट में मिलकर 902 शिकार किए हैं, जबकि इस मामले में शेन वॉर्न-ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने 104 टेस्ट में 1001 शिकार किए।

दूसरी पारी में पाकिस्तान 169 रन पर ऑलआउट, इंग्लैंड क 277 रन का टारगेट

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत फिर से खराब रही। टीम ने 63 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद असद शफीक ने 29, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 27 रन बनाए। उनके अलावा यासिर शाह ने 24 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 33 रन टीम के खाते में जोड़े और पाकिस्तान महज 46.4 ओवरों में 169 रन पर सिमट गया।

इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को सर्वाधिक 3, जबकि क्रिस वोक्स और क्रिस वोक्स को 2-2 विकेट हाथ लगे।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीशान मसूदजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या