हार्दिक पंड्या से शादी की खबरों पर एली अवराम ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

Elli Avram: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस एली अवराम ने टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से अपनी शादी को लेकर चल रही खबरों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 16, 2019 16:35 IST

Open in App

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम कई बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। पंड्या और एली अवराम के भी अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। 

ये दोनों कई बार एकदूसरे के साथ घूमते हुए नजर आते थे। एली पिछले साल हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल की शादी में शामिल होने वाले प्रमुख मेहमानों में शामिल थीं। 

लेकिन अब हार्दिक पंड्या के साथ अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों पर एली ने खुद सफाई दी है। एली अवराम ने हार्दिक पंड्या के साथ अपनी शादी की खबरों को अफवाह करार दिया। लेकिन उन्होंने ये माना की अतीत में उनके बीच कुछ था, जो अब खत्म हो चुका है।

एली का ये जवाब एक फैन द्वारा उनके और हार्दिक पंड्या की शादी को लेकर एक ट्वीट के जवाब में दिया। इसके जवाब में एली अवराम ने कहा, 'भगवान के लिए जिसने भी ये झूठी खबर बनाई है उसे शर्मिंदा होना चाहिए!!! ये जो भी था, ये बहुत समय पहले ही खत्म हो गया था!!! कृपया इसे समझिए और जिंदगी में आगे बढ़िए। मैं यहां अपने काम के लिए हूं ना कि ऐसे अनादरपूर्ण प्रचार के लिए।'  हार्दिक पंड्या के लिए पिछले कुछ दिन काफी मुश्किल भरे रहे हैं। जनवरी में कॉफी विद करण टीवी शो में महिलाओं को लेकर अपनी टिप्पणियों को लेकर उन्हें बीसीसीआई ने निलंबित कर दिया था। हालांकि 24 जनवरी को ये निलंबन हटाते हुए बीसीसीआई ने उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने की इजाजत दे दी।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याऐली अवराम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या