देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा श्रीलंका, पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने उठाए सवाल

श्रीलंकाई सरकार होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनायेगी जो 26 एकड़ में फैला होगा

By भाषा | Updated: May 18, 2020 16:24 IST

Open in App

श्रीलंका ने होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला किया है जिस पर सवाल उठाते हुए पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा है कि मौजूदा बुनियादी ढांचे का ही पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है।

सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर रविवार को घोषणा की कि वह होमागामा में देश का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनायेगी जो 26 एकड़ में फैला होगा और जिसकी दर्शक क्षमता 60,000 होगी। इसकी लागत तीन से चार करोड़ डॉलर आयेगी।

जयवर्धने ने ट्वीट किया, ‘‘हम मौजूदा स्टेडियमों में ही इतना अंतरराष्ट्रीय या प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेल पाते तो दूसरे की क्या जरूरत है।’’ श्रीलंका में फिलहाल आठ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है जो कैंडी, गाले, कोलंबो, हंबनटोटा, दाम्बुला, पल्लेकेले और मोरातुवा में हैं ।

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमश्रीलंकाआईसीसीक्रिकेट ग्राउंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या