मुंबई: आईपीएल 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और सभी टीमें यही चाहती हैं कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उनके सारे खिलाड़ी फॉर्म में आ जाएं। जो खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ हैं या जो खिलाड़ी अपने राज्यों की टीमों के साथ जुड़े हुए हैं उनका अभ्यास तो जारी है लेकिन ऐसे क्रिकेटर जो किसी भी टीम के साथ नहीं जुड़े हैं वह भी फॉर्म में आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और आरसीबी के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने डीवाई पाटिल टी-20 कप 2023 में हिस्सा लिया। दिनेश कातिक ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 38 गेंदों में नाबाद 75 रन ठोक दिए। आरबीआई के खिलाफ खेले गए मैच में दिनेश कार्तिक ने 5 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े। इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 197.37 का रहा।
मुंबई में ये मैच डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के मैदान में खेला गया। 37 साल के दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। दिनेश कार्तिक फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्रेटर की भूमिका भी निभा रहे हैं। बता दें कि आईपीएल शुरू होने से पहले शार्दूल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों के लिए उनकी यह पारी अहम है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। जाहिर सी बात है कि आरसीबी का टीम मैनेजमेंट कार्तिक की इस पारी से बेहद खुश होगा।
बता दें कि इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले आईपीएल के नए सीजन की घोषणा हो गई है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी। इस बार टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात का मुकाबला धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। 31 मार्च को पहला मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इसमें 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स डिफेंडिंग चैंपियन है।