डब्ल्यूटीसी फाइनल के पांचवे दिन के खेल की शुरुआत में विलंब

By भाषा | Updated: June 22, 2021 15:55 IST

Open in App

साउथम्पटन, 22 जून भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के मंगलवार को पांचवें दिन के खेल की शुरुआत में खराब मौसम के कारण विलंब हुआ।

पहले और चौथे दिन के खेल के पूरी तरह से धुल जाने के बाद अब यह मुकाबला ड्रा की ओर बढ़ रहा है। भारत की पहली पारी में 217 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन बना लिये है।

मैच में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर का खेल हो पाया है और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी भरपाई के लिए बुधवार को रिजर्व दिन का इस्तेमाल करेगा।

मैच ड्रा होने पर भारत और न्यूजीलैंड संयुक्त विजेता घोषित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या